31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: बीमा कराओ नहीं तो कनेक्शन ब्लॉक और बुक सिलेंडर भी नहीं मिलेगा!

गैस कंपनियां किसी न किसी बहाने उपभोक्ताओं से लूट की जुगत में रहती हैं। पहले गैस कनेक्शन की सेफ्टी ऑडिट और अब गैस कनेक्शन बीमा के नाम पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहीं हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Nov 09, 2023

insurance

जयपुर. गैस कंपनियां किसी न किसी बहाने उपभोक्ताओं से लूट की जुगत में रहती हैं। पहले गैस कनेक्शन की सेफ्टी ऑडिट और अब गैस कनेक्शन बीमा के नाम पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहीं हैं। खासबात यह है कि मैंडेटरी इंस्पेक्शन का हवाला देकर गैस उपभोक्ताओं पर 236 रुपए में बीमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। बीमा कराने से मना करने पर उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ब्लॉक किए जा रहे हैं। बुक गैस सिलेंडर की डिलीवरी भी नहीं कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में भारी रोष है।


डिलीवरी बॉय के साथ आ रहे बीमाकर्ता
घरेलू गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस बुकिंग के बाद घरों में सिलेंडर देने आ रहे डिलीवरी बॉय के साथ बीमा करने वाले युवक भी आ रहे हैं। ये दोनों 235 रुपए में गैस कनेक्शन का बीमा कराने का दबाव बनाते हैं। पिछले वर्ष भी गैस कंपनियों ने गैस कनेक्शन की सेफ्टी ऑडिट के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटा था। हालांकि बाद में उपभोक्ताओं के भारी विरोध के बाद कंपनियों ने हाथ पीछे खींच लिए थे।


बीमा नहीं कराया, कनेक्शन ब्लॉक
कुछ घरेलू गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि बीमा कराने से इन्कार करने पर बुक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की गई। गैस एजेंसी जाकर पता किया तो बताया गया कि बीमा नहीं कराने के कारण कनेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है। उपभोक्ता ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की तब जाकर उसके घर सिलेंडर आया।


एजेंसी संचालकों ने साधी चुप्पी
पत्रिका ने इस पूरे मामले में कुछ एजेंसी संचालकों से बात की तो उन्होंने चुप्पी साध ली और गैस कंपनियों के उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए कहा। हालांकि एक गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माल उठाने का दबाव डाल रही हैं। वहीं, उपभोक्ताओं पर भी किसी न किसी बहाने आर्थिक भार भी डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट
घरेलू गैस कनेक्शन
राज्य-7462624
जयपुर-914285

इस कंपनी के इतने प्रतिशत कनेक्शन
इंडियन आयल-45 प्रतिशत
बीपीसीएल-एचपीसीएल-55 प्रतिशत

केन्द्र सरकार के आदेश पर यह मैंडेटरी इंस्पेक्शन है जिसे उपभोक्ता बीमा कह रहे हैं। कंपनियों ने हमें भी इस तरह के टारगेट दे रखे हैं।
दीपक सिंह गहलोत, अध्यक्ष,एलपीजी डिस्टीब्यूटर्स फैडरेशन ऑफ राजस्थान

यह भी पढ़ें : क्या सीएम गहलोत का नामांकन होगा रद्द? जानें क्यों उठ रहा ये बड़ा सवाल

Story Loader