scriptRajasthan News: जयपुर में इस केंद्रीय मंत्री का तगड़ा विरोध, कांग्रेस नेताओं ने दिखाए काले झंडे; हिरासत में कई नेता | Rajasthan News Congress leaders showed black flags to Union Minister Ravneet Bittu in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: जयपुर में इस केंद्रीय मंत्री का तगड़ा विरोध, कांग्रेस नेताओं ने दिखाए काले झंडे; हिरासत में कई नेता

Rajasthan Politics: राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी मामले में जयपुर में आज कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को काले झंडे दिखाए। बिट्टू सोमवार को 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचे हैं।

जयपुरSep 23, 2024 / 02:34 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जयपुर में आज कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू को काले झंडे दिखाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा और प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बता दें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचे हैं।

मंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराए

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। इसके बाद देश भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस बयान का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जयपुर में भी कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व NSUI के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज करवाया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीणा, राजेंद्र यादव, सत्यवीर आलोरिया, सचिव राहुल भाकर एवं यूथ कांग्रेस के सुधीन्द्र मुंड और NSUI के नेता महेश चौधरी, ओमप्रकाश नागा, धर्मवीर पायला सहति कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के इन सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगतपुरा, जयपुर में भाजपा नेता के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan politics: गांधी जंयती से पहले राजस्थान में फूटा ‘सियासी बम’! इस दिन पूर्व CM गहलोत देंगे धरना, जानिए क्यों?

डरी हुई सरकार, विरोध को कुचलना चाहती है- डोटासरा

इस प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, “बेशर्मी से बदजुबानी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शांतिपूर्वक विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन डरी हुई भाजपा सरकार हर विरोध को कुचलना चाहती है। बदजुबान मंत्री को विरोध से बचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पूरे शहर को छावनी में तब्दील करना एवं तानाशाही रवैया अपनाना शर्मनाक है।”
वहीं, कांग्रेस महासचिव देशराज मीणा ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर आज जगतपुरा, जयपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और माफी नहीं मांगने तक ये संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan News: जयपुर में इस केंद्रीय मंत्री का तगड़ा विरोध, कांग्रेस नेताओं ने दिखाए काले झंडे; हिरासत में कई नेता

ट्रेंडिंग वीडियो