Rajasthan New Districts : राजस्थान के नए जिलों पर मंडराते संकट के बीच अब एक और शहर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 19 नए जिलों की समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार समिति का गठन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार एक दर्जन जिलों को रद्द कर सकती है। इसी बीच भीनमाल को जिला बनाने की मांग उठ रही है।
भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के नेतृत्व में जिला समन्वय समिति के सदस्यों ने रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान समन्वय समिति के सदस्यों ने सीएम भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बागोड़ा को सांचोर जिले से हटाकर दोबारा जालोर जिले में शामिल करने और भीनमाल को नया जिला बनाने की मांग रखी। पूर्व विधायक चौधरी ने सीएम से कहा कि भीनमाल जिला बनाने की मांग साल 1992 से चल रही है। लेकिन, अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक पूराराम चौधरी, भाजपा नेता रमेश राजपुरोहित सहित जिला समन्वय समिति के सदस्य मौजूद रहे।
शिष्टमंडल ने उप मुख्यमंत्री को भी सौंपा ज्ञापन
इससे पहले पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने शनिवार को जयपुर में मंत्री मंडलीय उप समिति के संयोजक व उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर बागोड़ा उपखंड क्षेत्र को नवीन जिले सांचौर से हटाकर जालोर जिले में जोड़कर भीनमाल को नवीन जिला घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
कांग्रेस सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
ज्ञापन में बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भीनमाल के साथ राजनैतिक भेदभाव करते हुए जिला बनाने से वंचित रख सांचौर को नया जिला घोषित कर दिया। भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के बागोड़ा उपखंड एवं रानीवाड़ा विधानसभा के रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र को नवीन जिले सांचौर में जोड़ने पर क्षेत्र की जनता ने 1 माह तक विरोध प्रदर्शन किए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने फैसले पर अड़ी रही। शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपकर बागोड़ा उपखंड क्षेत्र को पुन: जालोर जिले में सम्मिलित करते हुए भीनमाल को नवीन जिला बनाने की मांग की। इस मौके पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश राजपुरोहित मेड़ा, पीराराम गोरसिया, वरदसिंह पांथेडी व महादेवाराम घांची सहित कई लोग मौजूद थे।