गौरतलब है कि मार्च में अचानक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबाड़तोड़ जिलों की घोषणा की थी। इस सूची में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा का नाम शामिल है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, पाली, सीकर को नया संभाग भी बनाया था।
नए जिलों और संभागों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ये बड़ी सौगात
ये हैं 15 नए जिलों के विशेषाधिकारी आईएएस—विशेषाधिकारी