जयपुर

मानसून आने से ठीक पहले बीसलपुर बांध से आई यह खबर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 950 एमएलडी और प्रतिमाह 1 टीएमसी पानी लिया जा रहा है।

जयपुरJun 15, 2022 / 03:03 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 950 एमएलडी और प्रतिमाह 1 टीएमसी पानी लिया जा रहा है।

Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून आने से ठीक पहले गर्मी परवान पर है। इसी का नतीजा है कि जयपुर, टोंक और अजमेर की लगभग 1 करोड़ की आबादी को पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध में अब प्रतिदिन ढाई सेंटीमीटर पानी कम हो रहा है। इस बार बांध की सेहत पर पिछले वर्ष कमजोर मानसून का असर भी साफ दिख रहा है। बीते वर्ष जून के मुकाबले इस वर्ष जून में 70 सेंटीमीटर यानि 1.9 टीएमसी पानी कम है। बीसलपुर बांध में अब कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 309.54 आरएल मीटर यानी 9.54 टीएमसी पानी शेष है। बांध में पानी की लगातार हो रही कमी को देखते हुए जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बेसब्री से प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने का इंतजार कर रहे हैं। उधर प्रदेश के सभी छोटे-बड़े 727 बांधों में अब 34 प्रतिशत पानी ही शेष रह गया है।

सितंबर के बाद आ सकता है पेयजल आपूर्ति पर संकट
बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 950 एमएलडी और प्रतिमाह 1 टीएमसी पानी लिया जा रहा है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बांध से सितंबर तक तीनों जिलों में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है। लेकिन तय समय पर मानसून सक्रिय नहीं हुआ और बांध में पानी की पर्याप्त पानी की आवक नही हुई तो इन जिलों में पेयजल सप्लाई पर संकट आ सकता है।

अभी बीसलपुर बांध की तस्वीर

कुल भराव क्षमता315.30 आरएल मीटर

वर्तमान में पानी की उपलब्धता-309.54 आरएल मीटर

पिछले वर्ष 1 जून को पानी-310.24 आरएल मीटर

इस वर्ष 1 जून को पानी309.24 आरएल मीटर

Hindi News / Jaipur / मानसून आने से ठीक पहले बीसलपुर बांध से आई यह खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.