scriptराजस्थान माइंस विभाग ने रचा नया इतिहास, पहली तिमाही में राजस्व अर्जन में भरतपुर Third, पहले का नाम जानेंगे तो रह जाएंगे दंग | Rajasthan Mines Department created a New History First Quarter Revenue Generation Bharatpur Third You Stunned if know Name Previous One | Patrika News
जयपुर

राजस्थान माइंस विभाग ने रचा नया इतिहास, पहली तिमाही में राजस्व अर्जन में भरतपुर Third, पहले का नाम जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

Rajasthan Mines Department : राजस्थान माइंस विभाग ने नया इतिहास रच दिया है। माइंस विभाग ने अप्रेल-जून की पहली तिमाही में 13 फीसदी ग्रोथ के साथ 1977.26 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया। राजस्व संग्रहण में भीलवाड़ा दूसरे, भरतपुर तीसरे स्थान पर रहा है। पहले जिले का नाम जानेंगे तो दंग रह जाएंगे।

जयपुरJul 07, 2024 / 06:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Mines Department created a New History First Quarter Revenue Generation Bharatpur Third You Stunned if know Name Previous One

राजस्थान माइंस विभाग ने रचा नया इतिहास

Rajasthan Mines Department : राजस्थान माइंस विभाग कूट रहा है मोटा माल। माइंस विभाग के अप्रेल-जून की पहली तिमाही में जानिए किस जिले ने कितनी कमाई की है। तो राजस्थान माइंस विभाग ने नया इतिहास रच दिया है। माइंस विभाग ने अप्रेल-जून की पहली तिमाही में 13 फीसदी ग्रोथ के साथ 1977.26 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया। राजस्व संग्रहण में भीलवाड़ा दूसरे, भरतपुर तीसरे स्थान पर रहा है। शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम आनन्दी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत ग्रोथ के साथ राज्य सरकार को 1977 करोड़ 26 लाख रुपए का राजस्व जमा हो गया हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में 1746 करोड़ 55 लाख रुपए का राजस्व अर्जित हुआ था। SME कार्यालयों में जयपुर त्रैमासिक लक्ष्यों की तुलना में 112.37 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है।

अधिकारी व कार्मिक बधाई के पात्र – खान सचिव आनन्दी

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि राजस्थान मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड स्थापित किया है। सरकारी राजस्व की छीजत रोकने, राजस्व बढ़ाने के लिए विभागीय निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित समीक्षा के परिणाम स्वरुप उल्लेखनीय सफलता मिली है। रेकार्ड राजस्व अर्जन के लिए विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा टीम भावना व परस्पर समन्वय से यह रेकार्ड राजस्व संग्रहण हो सका है।
यह भी पढ़ें –


BSNL का उपभोक्ताओं को अलर्ट, 12 जुलाई से बंद हो जाएगा मोबाइल, नहीं तो तुरंत करें ये काम

पहली तिमाही में राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड बना – निदेशक माइंस

निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में पहली तिमाही में 1561 करोड़ 4 लाख रुपए, वर्ष 2023-24 में 1746 करोड़ 55 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया था। वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 13 प्रतिशत विकास के साथ बढ़कर 1977 करोड़ 26 लाख रुपए हो गया है। यह पहली तिमाही में राजस्व अर्जन का नया रेकार्ड भी है।
1-जयपुर
अप्रेल-जून तिमाही
एनएस शक्तावत टीम
लक्ष्य – 203 करोड़ रुपए
राजस्व वसूली – 228 करोड़ 12 लाख रुपए
उपलब्धि – 112.37 प्रतिशत।

2-भीलवाड़ा
एनएस ओपी काबरा टीम
लक्ष्य – 492 करोड़ 53 लाख रुपए
राजस्व वसूली – 533 करोड़ 10 लाख रुपए
उपलब्धि – 108 प्रतिशत।
3-भरतपुर
एनएस हरीश चन्द्र गोयल टीम
उपलब्धि – 104.10 प्रतिशत।

4- झुन्झुनू
एमई रामलाल सिंह
उपलब्धि – 124 प्रतिशत।

5- कोटपुतली
एएमई अमीचंद दुहारिया
उपलब्धि – 111 प्रतिशत।

राशि की दृष्टि से सर्वाधिक 446 करोड़ 33 लाख ME भीलवाड़ा ने की

एसएमई बीकानेर धर्मेन्द्र लुहार के क्षेत्र में 106 करोड़ 90 लाख की वसूली लक्ष्य के विरुद्ध 108 करोड़ 52 लाख की 101.52 फीसदी राजस्व वसूली रही है। बीकानेर क्षेत्र में एमई श्रीगंगानगर धीरज पंवार, एमई बीकानेर महेश प्रकाश पुरोहित और एएमई चुरु एनएल मेघवाल ने लक्ष्यों के विरुद्ध शतप्रतिशत से अधिक वसूली की है। राशि की दृष्टि से सर्वाधिक 446 करोड़ 33 लाख की एमई भीलवाड़ा व एमई राजसमंद द्धितीय ने 238 करोड़ 52 लाख की वसूली की है।

शत-प्रतिशत से भी अधिक राजस्व किया अर्जित

जयपुर, अलवर, झुन्झुनू, टोंक, कोटपुतली, दौसा, मकराना, सिरोही, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरु, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बिजोलिया, राजसमंद द्धितीय, बूंदी प्रथम, रामगंजमण्डी, झालावाड़ बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर कार्यालयों ने लक्ष्यों के विरुद्ध शतप्रतिशत से भी अधिक राजस्व अर्जित किया है।

सारणी

2022-23 –1561.04 करोड़ रुपए
2023-24 –1746.55 करोड़ रुपए
2024-25 –1977.26 करोड़ रुपए।

यह भी पढ़ें –

राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, सुनकर चौंके टीचर

Hindi News / Jaipur / राजस्थान माइंस विभाग ने रचा नया इतिहास, पहली तिमाही में राजस्व अर्जन में भरतपुर Third, पहले का नाम जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो