राज्य हज कमेटी के मुताबिक, राजस्थान से कुल 4188 लोगों ने आवेदन किए थे। लॉटरी में प्रदेश के 3802 आवेदकों का चयन हुआ है। वहीं, 386 आवेदन रद्द हो गए। राजस्थान के कोटे से बची 590 सीटें दूसरे राज्यों में बांटी जाएगी। सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी, मुंबई को देशभर से 1,70, 828 आवेदन प्राप्त हुए थे।
राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबू सूफियान चौहान ने बताया कि चयनित आवेदकों को उनके मोबाइल फोन पर यात्रा संबंधी सूचना भेजी गई है। यात्रा के लिए 1 लाख 300 रुपए की पहली अग्रिम राशि आठ से 21 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। साथ ही 23 अक्टूबर तक जरूरी दस्तावेज भी करबला स्थित हज हाउस में जमा करवाने होंगे।