बच्चों को बिगाड़ रहे, बाइक दौड़ाते
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने यहां बच्चों को बिगाड़ना शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासी राकेश ने बताया कि कई लोग हमारे बच्चों को जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं और उन्हें स्मैक-गांजा तक बेच रहे हैं। देर रात तक बाइक तेज दौड़ाते हैं और रेस लगाते हैं।
बच्चियों की चिंता सताती
स्थानीय सरस्वती ने बताया कि उनकी बच्चियां सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। उनकी चिंता सताती रहती है। घर से बाहर निकलना दूभर हो चुका है। लड़के फब्तियां कसते हैं और अश्लील कमेंट करते हैं। पुलिस थाने में सुनवाई नहीं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसके लिए पुलिस थाने भी जा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होने के बाद ही घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
पुलिस ने हटवाए पोस्टर
पुलिस की ओर से इलाके में चस्पा किए पोस्टर हटवा दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अपना मकान किसी को भी बेचना चाहता है तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। कैमरे लगाए, गश्त बढ़ाई
थानाप्रभारी कैलाश चन्द्र का कहना है कि कई जगह स्थानीय लोगों की मदद से कैमरे लगाए गए हैं। अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस गश्त को भी बढ़ाया गया है। लोगों को कहा गया है कि किसी को परेशानी हो तो वह अपनी समस्या रख सकता है।