पुलिस ने बताया कि मिलन सिनेमा के सामने खुशी पैसेल होटल है। इस होटल में कुछ दिन पहले एक युवक ने कमरा किराये पर लिया था। यह कमरा सिर्फ पांच सौ रुपए किराये पर दिया गया था। दोपहर में युवक ने चैक इन किया और शाम तक वह अपने कमरे में रहा। रात को वह कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर वापस अपने कमरे में आ गया। यह रुम आठ सौ रुपए में दिया गया था, इसके तीन सौ रुपए चैक आउट के दौरान दिए जाने थे।
युवक ने अपना नाम मोहम्मद बताया था और खुद को बदायूं का रहने वाला बताया था। होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि देर रात होटल के बंद पड़े नौ कमरों में वह गया और उसके बाद वहां दीवारों पर लगे हुए टीवी उसने चुरा लिए। सभी को एक साथ एक बैग में रखकर तड़के चार बजे वह युवक वहां से निकल गया। पहले होटल मालिक ने फुटेज देखे और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी इस घटना के बाद हैरान है। आखिर एक साथ इतने सारे टीवी कैसे चोरी कर ले जाए जा सकते हैं।