scriptRajasthan : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना आज, बस थोड़ी देर में पता चलेगा कौन बनेगा अध्यक्ष | Rajasthan Jaipur High Court Bar Association Counting of votes starts today Results It will take some time to know who will become President | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना आज, बस थोड़ी देर में पता चलेगा कौन बनेगा अध्यक्ष

High Court Bar Association Counting today : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मतगणना आज शुरू हो गई है। बस थोड़ी देर पता चलेगा अध्यक्ष कौन बनेगा?

जयपुरDec 09, 2023 / 10:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

jaipur_high_court_bar_association.jpg

High Court Bar Association Jaipur

High Court Bar Association President : सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, द बार एसोसिएशन जयपुर, द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर और सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। इस दौरान जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 87.38 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 मतदाता हैं। वहीं, सेंशन कोर्ट की द बार एसोसिएशन जयपुर में 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 5,473 अधिवक्ताओं में से 4,529 ने मतदान किया। यहां एक टेंडर वोट भी पड़ा। दोनों बार में शनिवार सुबह 10 बजे से मतगणना होगी।

द डिस्ट्रिक एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर में मतदान प्रतिशत 89.92 प्रतिशत रहा। यहां 1268 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। इसी तरह से सांगानेर एडवोकेट्स बार में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा 97.75 प्रतिशत रहा। यहां 356 अधिवक्ताओं में से 348 ने वोट दिया।


द फैमिली कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर अध्यक्ष आलोक सोनी निर्वाचित

इधर, चुनाव परिणाम घोषित : द फैमिली कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमें आलोक सोनी को अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी के साथ मीनाक्षी जोशी को महासचिव निर्वाचित किया गया है। अन्य पदों पर भी पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan CM : राजस्थान के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त, राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को दी गई जिम्मेदारी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव संचालन अधिकारी मणीन्द्र कुमार कौशिक, हरेन्द्र सिंह सिनसिनवार और राजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव पद पर आठ और उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य, ऋषिराज राठौड़, इन्द्रेश शर्मा और राजीव कुमार चुनाव मैदान में हैं।

द बार एसो. जयपुर में अध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशी मैदान में

द बार एसोसिएशन, जयपुर चुनाव 2023-24 की संचालन समिति के अधिकारी योगेन्द्र सिंह तंवर, वीरेन्द्र कुमार यादव और दिलीप सिंह सिहाग ने बताया कि अध्यक्ष पद पर संदीप लुहाडिय़ा, पवन शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, सोमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा डांगरवाडा, विजय सिंह पूनिया और सुरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव मैदान में हैं। द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संचालन अधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गजराज सिंह राजावत और सुनील शर्मा मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें – राजस्थान विधानसभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का मेम्बर बनने का मिला है मौका, आवेदन पत्र उपलब्ध, जानें प्रक्रिया

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की मतगणना आज, बस थोड़ी देर में पता चलेगा कौन बनेगा अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो