Jaipur Crime : राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोटखावदा इलाके के एक गांव में लगभग दो माह पूर्व छेड़छाड़ व गैंगरेप के बाद सोमवार को पीड़ित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद परिजन शव को लेकर शाम को कोटखावदा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात तक भी लोग यहां डटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दौसा-चाकसू स्टेट हाईवे पर बैठ गए। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। घटना को लेकर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मौके पर पहुंचे ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचेघटना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूनम चंद बिश्नोई, सहायक पुलिस उपायुक्त अजय शर्मा, चाकसू उपखण्ड अधिकारी गुलाब सिंह, कोटखावदा नायब तहसीलदार ओमप्रकाश जाटव चाकसू थाना अधिकारी कैलाश दान, शिवदासपुरा थाना अधिकारी दौलतराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। घटना के बाद पुलिस थाने पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
यह भी पढ़ें –
Rajasthan : तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल, ड्राइवर फरारपरिजनों ने नहीं दी रिपोर्टअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूनम चंद विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। दो माह पूर्व दर्ज मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पहले भी कई बार दबिश दी, लेकिन आरोपी अभी तक फरार हैं।
वाहनों का लगा जामचाकसू-दौसा स्टेट हाईवे पर पुलिस थाने के सामने धरना-प्रदर्शन से वाहनों का जाम लग गया। वहीं भारी वाहनों की संख्या ज्यादा रही। पहले तो वाहनों को तहसील और पंचायत समिति कार्यालय परिसर के अंदर से निकाला जाता रहा, लेकिन बाद में लोगों ने दोनों तरफ रास्ते बंद कर दिए। जिसके चलते वाहनों की कतारें लग गई। इसके बाद वाहन चालक अन्य मार्गो से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें –
Rajasthan : कंकड़ मारने को लेकर कहासुनी, एक को पीट कर मार डाला, शव के साथ प्रदर्शन Hindi News / Jaipur / Rajasthan : गैंगरेप पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा बवाल, परिजनों ने किया प्रदर्शन