scriptअब बुढ़ापा बन रहा है रोचक, ऑनलाइन गेम के दीवाने हो रहे बुजुर्ग, पर इस ऐप में सिर्फ इनको ही मिलेगी एंट्री | Rajasthan Jaipur Elderly People are Becoming Crazy about Online Games Only these People will Get Entry | Patrika News
जयपुर

अब बुढ़ापा बन रहा है रोचक, ऑनलाइन गेम के दीवाने हो रहे बुजुर्ग, पर इस ऐप में सिर्फ इनको ही मिलेगी एंट्री

Rajasthan News : जमान बदल रहा है। बुजुर्गों की रुचि अब डिजिटल ऐप में बढ़ रही है। इन ऐप में क्विज, तंबोला, सुडोकू और बिंगो के लिए टीम बनाकर प्रतिदिन गतिविधियां करवाई जा रही हैं। जिससे बुजुर्ग अब अपने को जवान जैसा महसूस कर रहे हैं।

जयपुरSep 17, 2024 / 01:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Elderly People are Becoming Crazy about Online Games Only these People will Get Entry

ऐप सीखने के लिए मदद लेते हुए।

Rajasthan News : बुढ़ापे के सफर को रोचक बनाने के लिए बुजुर्गों की रुचि अब डिजिटल ऐप में बढ़ रही है। इनमें सिर्फ 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही रजिस्टर करवा सकते हैं। इनमें सिंगिंग सत्र, अंताक्षरी, गेम और योग गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं। इससे उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म के साथ ही अलग-अलग शहरों और राज्यों के लोगों से बातचीत करने का मौका मिल रहा है। इन ऐप में क्विज, तंबोला, सुडोकू और बिंगो के लिए टीम बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग तरह के विभिन्न तरह के टास्क और समूह गतिविधियां करवाई जा रही हैं, जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करते हैं। इन ऐप पर डॉक्टर, फिजिशियन की टीम भी होती हैं। अधिकतर ऐप नि:शुल्क और कुछ में सदस्यता शुल्क है। इन ऐप पर 10 लाख से अधिक सीनियर लोगों ने अपना पंजीकरण करवा रखा है।

साइबर विशेषज्ञ भी हिस्सा

बुजुर्गों के लिए बने यह ऐप विशेष तौर से साइबर विशेषज्ञों को बुलाकर स्कैम सेफ्टी सत्र का आयोजन करते हैं। बुजुर्गों के साथ बढ़ते स्कैम को देखते हुए सत्र आयोजित किए जाते हैं। ताकि उन्हें बढ़ते साइबर अपराध की तरफ जागरूक किया जा सके।
यह भी पढ़ें –

Weather Update : डीप डिप्रेशन बनेगा डिप्रेशन, जानें 17-18-19-20 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम

नई जानकारियां

इन ऐप के माध्यम से सिंगिंग, क्विज, गेम और अलग -अलग प्रकार की योग गतिविधियों का हिस्सा बन रहे हैं। इससे कई नई प्रकार की जानकारियां भी मिलती हैं।
आलोक-रेणु, सीनियर सिटीजन दंपती

दवाओं के लिए अलर्ट

मुझे रोजाना 4-5 दवाइयां लेनी पड़ती हैं। बहुत बार दवा लेना भूल जाता था। ऐप डाउनलोड करना काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं। ऐप दवाइयों को क्रम में रखता है।

Hindi News/ Jaipur / अब बुढ़ापा बन रहा है रोचक, ऑनलाइन गेम के दीवाने हो रहे बुजुर्ग, पर इस ऐप में सिर्फ इनको ही मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो