scriptराजस्थान पर्यटन-व्यापार में अव्वल मगर घरेलू एयर कनेक्टिविटी में फिसड्डी, एयरलाइन कंपनी कर रही मनमानी | Rajasthan is leading in tourism and business but lags behind in domestic air connectivity, tourists and businessmen are bearing brunt | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पर्यटन-व्यापार में अव्वल मगर घरेलू एयर कनेक्टिविटी में फिसड्डी, एयरलाइन कंपनी कर रही मनमानी

राजस्थान में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी महज खानापूर्ति साबित हो रही है। जिसका खामियाजा आमजन ही नहीं पर्यटक व व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है।

जयपुरJan 15, 2025 / 08:27 am

Lokendra Sainger

airline

प्रतीकात्मक तस्वीर

देवेंद्र सिंह राठौड़। एक ओर जहां सरकार राज्य में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के दावे कर रही है। वहीं, राज्य में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी महज खानापूर्ति साबित हो रही है। जिसका खामियाजा आमजन ही नहीं पर्यटक व व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। इसकी वजह एयरलाइन कंपनियों की मनमानी बताई जा रही है।
दरअसल, प्रदेश में जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और जैलसमेर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन हो रहा है लेकिन जयपुर के अलावा दूसरे किसी एयरपोर्ट से राज्य के भीतरी हवाई सेवा नहीं है। यानी वहां से राज्य के दूसरे शहरों के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं है। जयपुर की बात करें तो, जयपुर से उदयपुर, जोधपुर की फ्लाइट सालभर संचालित होती है और उनकी संख्या भी नाममात्र है।
हालांकि जयपुर से जैसलमेर के बीच केवल पर्यटन सीजन में ही हवाई सेवा संचालित होती है। इसी तरह किशनगढ़ से जयपुर के बीच कोई फ्लाइट संचालित नहीं होती है। ऐेसे ही बीकानेर से भी जयपुर के लिए वर्तमान में कोई फ्लाइट संचालित नहीं होती है।

सैलानी घंटों सफर करने को मजबूर

-प्रदेश में जयपुर ही एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां पर छह देशों से इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होती है। उनमें काफी संख्या में विदेशी सैलानी आते हैं, जो जयपुर के अलावा बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर या उदयपुर घूमने जाते हैं। बीकानेर या जैसलमेर जाने वाले ज्यादातर सैलानियों को यहां से सडक़ या ट्रेन की यात्रा करनी पड़ती है।

एयरलाइन कंपनियों की मनमानी से मुश्किल

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि एयरलाइन कंपनियों की मनमानी के कारण ऐसा हो रहा है। वो जैलसमेर, जोधपुर, उदयपुर की कई फ्लाइट को शिड्यूल में शामिल कर लेती है फिर सीजन के अनुसार उनका संचालन करती हैं। यह भी सामने आया कि वो इन एयरपोर्ट से इंट्रा स्टेट की बजाय महानगरों के लिए फ्लाइट संचालित करने में ज्यादा रूचि दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 3 शहरों में बनेंगे ध्वनि प्रदूषण जांच केन्द्र, हर सैकंड मिलता रहेगा अपडेट

प्रदेश के एयरपोर्ट की स्थिति

  • जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट : यहां से 26 शहरों के लिए डॉमेस्टिक व 6 देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही है। यहां से जोधपुर व जैसलमेर के लिए एक-एक सीधी फ्लाइट व उदयपुर के लिए तीन सीधी फ्लाइट संचालित होती है।
  • उदयपुर एयरपोर्ट : यहां से रोजाना 8 शहरों के लिए 20 फ्लाइट संचालित हो रही है। जिनसे हर महीने से सवा लोग लोगों की आवाजाही होती है लेकिन यहां से जयपुर के अलावा राज्य के दूसरे शहर के बीच एयर कनेक्टिविटी नहीं है। जयपुर के लिए भी दो ही फ्लाइट संचालित होती है।
  • जोधपुर एयरपोर्ट : यहां से भी रोजाना 12 फ्लाइट संचालित होती है। इनमें दिल्ली-मुंबई को छोडक़र अन्य शहरों की एक-एक फ्लाइट संचालित होती है। जिसमें जयपुर-जोधपुर भी शामिल है।
  • बीकानेर एयरपोर्ट : यहां से वर्तमान में एक ही फ्लाइट संचालित हो रही है। वो भी दिल्ली आवाजाही करती है। यह फ्लाइट भी सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को ही संचालित होती है। कोरोना के बाद गत वर्ष जयपुर से बीकानेर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हुई थी लेकिन एक दिसम्बर से उसे फिर से बंद कर दिया गया है।
  • जैसलमेर एयरपोर्ट : जैसलमेर एयरपोर्ट पर वर्तमान में तीन शहरों जयपुर, दिल्ली और मुम्बई के लिए विमान सेवा संचालित हो रही है। उनमें यात्री भार लगभग 90 प्रतिशत तक है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पर्यटन-व्यापार में अव्वल मगर घरेलू एयर कनेक्टिविटी में फिसड्डी, एयरलाइन कंपनी कर रही मनमानी

ट्रेंडिंग वीडियो