24 घंटे में डेम के जलस्तर में 11 सेमी बढ़ोतरी
अच्छी बारिश से बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। बांध में अभी आगामी दो साल तक जलापूर्ति लायक पानी का स्टोरेज हो चुका है। मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है ऐसे में डेम में पानी की आवक में मददगार बनास, भेड़च और डाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। बनास नदी में सुबह जलस्तर 2.90 मीटर उंचाई पर दर्ज किया गया। वहीं बनास नदी में पानी के तेज बहाव से डेम के जलस्तर में बीते 24 घंटे में करीब 11 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।
अभी तो 80 दिन रहेगा मानसून, जबरदस्त बारिश से जलमग्न हुई बस्तियां
मौसम विभाग का अगले छह दिन का पूर्वानुमान
12 जुलाई- बारां, धौलपुर में भारी बारिश व अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।
13 जुलाई – अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
14 जुलाई – अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
15 जुलाई – अलवर, बारां,भरतपुर,बूंदी,दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
16 जुलाई – बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश व अलवर, चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
17 जुलाई – बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश और अलवर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।