scriptIMD Forecast : मौसम विभाग की अगले 6 दिन को लेकर भविष्यवाणी, जानें किस दिन किस जिले में होगी भारी बारिश | Rajasthan IMD Forecast Next 6 days Heavy Rain Alert Weather News | Patrika News
जयपुर

IMD Forecast : मौसम विभाग की अगले 6 दिन को लेकर भविष्यवाणी, जानें किस दिन किस जिले में होगी भारी बारिश

Rajasthan IMD Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को बूंदी और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई।

जयपुरJul 11, 2023 / 03:39 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan IMD Forecast Next 6 days Heavy Rain Alert Weather News

Rajasthan IMD Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को बूंदी और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई।

Rajasthan IMD Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को बूंदी और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से पड़ रही उमस से लोगों को राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे। धौलपुर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। सबसे बुरा हाल शहर की निचली बस्तियों का रहा। जहां गली मौहल्लो और घरो में पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 6 का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई कुछ जिलों में अतिभारी व भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

24 घंटे में डेम के जलस्तर में 11 सेमी बढ़ोतरी
अच्छी बारिश से बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। बांध में अभी आगामी दो साल तक जलापूर्ति लायक पानी का स्टोरेज हो चुका है। मानसून अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है ऐसे में डेम में पानी की आवक में मददगार बनास, भेड़च और डाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। बनास नदी में सुबह जलस्तर 2.90 मीटर उंचाई पर दर्ज किया गया। वहीं बनास नदी में पानी के तेज बहाव से डेम के जलस्तर में बीते 24 घंटे में करीब 11 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

अभी तो 80 दिन रहेगा मानसून, जबरदस्त बारिश से जलमग्न हुई बस्तियां

मौसम विभाग का अगले छह दिन का पूर्वानुमान
12 जुलाई- बारां, धौलपुर में भारी बारिश व अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

13 जुलाई – अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

14 जुलाई – अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

15 जुलाई – अलवर, बारां,भरतपुर,बूंदी,दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

16 जुलाई – बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश व अलवर, चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

17 जुलाई – बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश और अलवर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / IMD Forecast : मौसम विभाग की अगले 6 दिन को लेकर भविष्यवाणी, जानें किस दिन किस जिले में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो