scriptराजस्थान हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने किया रास्ता जाम, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन; जाने क्या है पूरा मामला ? | rajasthan high court lawyers protest protested against the police traffic jam | Patrika News
जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने किया रास्ता जाम, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन; जाने क्या है पूरा मामला ?

Rajasthan High Court: वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। हालांकि बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने लोगों को हाईकोर्ट पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
 

जयपुरOct 10, 2024 / 08:06 am

Alfiya Khan

rajasthan high court
जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में एक एडवोकेट की संपत्ति विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने को लेकर वकीलों ने बुधवार को हाईकोर्ट के बाहर रास्ता जाम कर दिया। देर रात तक प्रदर्शन कर रहे वकील हाईकोर्ट के बाहर धरने पर बैठे रहे। वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। हालांकि बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने लोगों को हाईकोर्ट पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
 
वकीलों का आरोप था कि महेश नगर में एडवोकेट अभिषेक नैथानी का संपत्ति पर मालिकाना हक होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। दूसरे पक्ष का साथ दे रही है। कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए वकील बुधवार दोपहर हाईकोर्ट के बाहर आ गए और कार और गाड़ियां लगाकर रास्ता जाम कर दिया। इससे स्टेच्यू सर्कल जाने वाले और स्टेच्यू सर्कल से अम्बेडकर सर्कल आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को यातायात डायवर्ट करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

शाही ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस में मिलेगा फ्री में यात्रा करने का मौका, बस करना होगा ये काम

सहकार मार्ग से रामबाग तक जाम

यातायात पुलिस ने बैरिकेड्स लगाने के बाद यातायात को सचिवालय की तरफ से डायवर्ट किया। इससे वहां जाम लग गया। आलम यह था कि महज 5 मिनट का रास्ता पार करने में आधा घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। वहीं सहकार मार्ग, रामबाग सर्कल, अम्बेडकर सर्कल, नारायण सिंह सर्कल पर जाम लगा रहा, जिसकी वजह से लोग परेशान रहे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने किया रास्ता जाम, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन; जाने क्या है पूरा मामला ?

ट्रेंडिंग वीडियो