scriptRajasthan : 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, संभल कर रहें | Rajasthan: Heavy rain alert till September 13, there will be heavy rain here in the next 24 hours, be careful | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, संभल कर रहें

Heavy rain in Rajasthan : राजस्थान में अभी भारी बारिश से राहत की उम्मीदें नजर नहीं आ रही है। भारी बारिश के चलते राज्य में अलग-अगल जिलों में समय-समय स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है।

जयपुरSep 09, 2024 / 09:38 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 13 सितम्बर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया हुआ है। ऐसे में राजस्थान में अभी भारी बारिश से राहत की उम्मीदें नजर नहीं आ रही है। भारी बारिश के चलते राज्य में अलग-अगल जिलों में समय-समय स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है। इधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े : Khatu Shyamji temple : आप खाटूश्यामजी जा रहे हैं तो जान लें, आज इतने बजे तक बंद रहेंगे पट

रविवार को ऐसे थे राजस्थान के हाल
अजमेर: बाढ़ के हालात हो गए हैं। सेना ने मोर्चा संभाला है। डीग के नगर में 9 इंच बारिश हुई है। स्कूलों में कर दी छुट्टी।
कोटा: नौनेरा बांध की टेस्टिंग शुरू। पहले दिन ही छलकने को तैयार। 12 सितम्बर तक इसकी टेस्टिंग चलेगी।

बीसलपुर डेम: पानी की लगातार आवक बनी हुई है। डेम के 6 गेट 1-1 मीटर खुले हुए हैं। डेम से 36 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.80 मीटर पर बना हुआ है।
दौसा: दौसा जिले के लवाण उपखंड से खबर है कि नांगल राजावतान मार्ग की पुलिया बह गई। बिदरखा नदी में तेज बहाव से पुलिया टूट गई। करीब 20 गांव, ढाणियों का आवागमन बंद हो गया है।
धौलपुर: जिले में पार्वती नदी में रविवार सुबह नहाने गई चार किशोरियां बह गई।

यह भी पढ़े : गजब का ज्ञापन, जिला कलक्टर साहब ! आप यहां से सड़क को हटा लीजिए, हमें बहुत परेशानी हो रही है…

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, संभल कर रहें

ट्रेंडिंग वीडियो