scriptRajasthan Heavy Rain: मानसून लाया खुशखबर, राजस्थान में हो चुकी इतनी ज्यादा बारिश, 111 बांध ओवर फ्लो और 115 लबालब | Rajasthan Heavy Rain: 39 percent more rain in Rajasthan, 111 dams overflow | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: मानसून लाया खुशखबर, राजस्थान में हो चुकी इतनी ज्यादा बारिश, 111 बांध ओवर फ्लो और 115 लबालब

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश कर चुका है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में बांध और तालाब झलकने लग गए हैं।

जयपुरAug 09, 2024 / 09:40 am

Anil Prajapat

rain-10
Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर लगातार जारी है। अच्छी खबर ये है कि राजस्थान में मानसून अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश कर चुका है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में बांध और तालाब झलकने लग गए हैं। मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अभी तक 39 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, प्रदेश के बांध अब 59.54 प्रतिशत तक भर चुके है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आज से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो आगामी सात दिन तक जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से 8 अगस्त तक राजस्थान की सामान्य बारिश 261.4 मिमी है, जबकि अभी तक 362.7 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश टोक और जैसलमेर में हुई है। टोंक में औसत से 107 फीसदी और जैसलमेर में औसत से 145 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी। सबसे कम बारिश बांसवाड़ा में 25 और डूंगरपुर में 20 फीसदी बारिश औसत से कम हुई हैं।
rain

24 घंटे में इन जिलों में हुई भारी बारिश

उधर, प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार को दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर में भारी और धौलपुर, करौली व भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 मिमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024 : राजस्थान में क्यों हो रही इतनी भारी बारिश, मानसूनी चक्र को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

rain

मानसून की झमाझम, भरने लगे तालाब-बांध

प्रदेश में मानसून की झमाझम के दौरान बांध भरने लगे हैं। गुरुवार शाम को जल संसाधन विभाग प्रदेश के बांधों के भराव के नए आंकडे जारी किए। विभाग की सूचना के अनुसार 111 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं और 115 बांध लबालब भर गए हैं। वहीं 386 बांधों आंशिक रूप से पानी की आवक हुई है और 198 बांध रिक्त हैं। 15 जून से अब तक प्रदेश के बांधों में 19.24 प्रतिशत पानी की आवक हुई है और अब बांध कुल भराव क्षमता के 59.54 प्रतिशत भरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश के बीच आसमान से गिरा 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला, ग्रामीणों में बना कौतूहल

आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और मानसून टफ लाइन सामान्य स्थिति पर है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है बीकानेर संभाग में के कुछ भागों और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9 व 10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Heavy Rain: मानसून लाया खुशखबर, राजस्थान में हो चुकी इतनी ज्यादा बारिश, 111 बांध ओवर फ्लो और 115 लबालब

ट्रेंडिंग वीडियो