शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादले नहीं करने का निर्णय किया था। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में पिछले माह से ही तबादलों को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। यह तैयारी अंतिम चरण में है। अगली कैबिनेट बैठक, जो 18 सितम्बर को हो सकती है। उसमें तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर निर्णय हो सकता है। हालांकि, बैठक के बिना भी सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटा सकती है।
ये भी पढ़ें:
दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश सरकार बदली, शिक्षकों को आज भी इंतजार
राज्य सरकार पर तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर विधायकों, मंत्रियों, भाजपा संगठन और विधार परिवार से जुड़े लोगों का दबाव आ रहा है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उनके लोगों के बहुत दूर-दूर स्थानान्तरण किए थे। सरकार बदल गई और दस माह का समय भी हो गया, लेकिन आज भी वे लोग दूर-दूर ही बैठे हैं। पिछले दिनों हुई दो कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था।