scriptमहिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की ‘पहल’ लाई रंग | Rajasthan government's initiative for the safety of women and girls bore fruits in the district | Patrika News
जयपुर

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की ‘पहल’ लाई रंग

बानसूर कालिका पुलिस पैट्रोलिंग की सख्ती, 7 संदिग्ध युवक गिरफ्तार

जयपुरJan 14, 2025 / 11:41 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. राजस्थान सरकार की ओर से ा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई कालिका पुलिस पैट्रोलिंग ने कस्बा बानसूर में सख्त कार्रवाई करते हुए होटल और गेस्ट हाउस में छापेमारी करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकना है। इसी कड़ी में थाना बानसूर में गठित यूनिट ने होटल और गेस्ट हाउस में छापेमारी कर कुल 7 युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए युवकों सर्वप्रिय यादव पुत्र हंसराज यादव (20वर्ष) निवासी नारायणपुर, सचिन गुर्जर पुत्र छाजूराम गुर्जर (19वर्ष) निवासी बासदयाल, सुनिल जाट पुत्र अतर सिंह जाट (20वर्ष) निवासी मौठूका थाना बानसूर, अमित सैनी पुत्र हनुमान प्रसाद (20वर्ष)निवासी लक्ष्मी नगर कोटपूतली, पवन सैनी पुत्र हेमराज सैनी (19वर्ष)निवासी किसान कॉलोनी बानसूर, भोलाराम माली पुत्र दशरथ सैनी (21वर्ष) निवासी बुचारा, कोटपूतली, टेकचन्द प्रजापत पुत्र सुबेसिंह (22वर्ष)निवासी बस स्टैंड रामपुर, थाना बानसूर के खिलाफ सख्त इंसदादी कार्रवाई की गई है। कालिका टीम की ओर से यह छापेमारी कॉलेज, स्कूल और मुख्य बाजार में चल रही सतर्क निगरानी के तहत की गई। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी महिला या बालिका के साथ छेड़छाड़ या रास्ते चलते फब्तियां कसने की घटना होती है तो नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें।

Hindi News / Jaipur / महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की ‘पहल’ लाई रंग

ट्रेंडिंग वीडियो