scriptछात्रसंघ चुनाव न कराना गलत फैसला, हनुमान बेनीवाल बोले – छात्र नेताओं की आवाज दबाना बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें रिहा | Rajasthan Government Wrong decision student union elections Hanuman Beniwal said Suppressing student leaders voice is not tolerated release immediately | Patrika News
जयपुर

छात्रसंघ चुनाव न कराना गलत फैसला, हनुमान बेनीवाल बोले – छात्र नेताओं की आवाज दबाना बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें रिहा

Rajasthan Chatra Sangh Chunav Ban : सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव न कराने पर ऐलान किया है कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) इस फैसले को तुरंत वापस ले नहीं तो हमारी पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। और गिरफ्तार छात्रनेताओं को तुरंत छोड़ दें।

जयपुरAug 13, 2023 / 05:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

hanuman_beniwal.jpg

Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal Attack Rajasthan Government : राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) नहीं होंगे। राजस्थान सरकार के इस फैसले के खिलाफ संसद सदस्य हनुमान बेनीवाल गहलोत सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव न करने के राजस्थान सरकार के फैसले पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात रखने का हक है। ऐसे में सरकार लाठी के दम पर युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा, जयपुर में छात्र संघ के चुनाव करवाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्र नेताओं को पुलिस के हिरासत में लेने का प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल छात्र नेताओं को रिहा करने की बात कही है।
https://twitter.com/hanumanbeniwal/status/1690668750696304640?ref_src=twsrc%5Etfw


छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का निर्णय पूर्ण रूप से गलत

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, @RajGovOfficial के राजस्थान में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का निर्णय पूर्ण रूप से गलत है। छात्र संघ चुनाव से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है। लेकिन राजस्थान की हठधर्मी सरकार किसी को आगे बढ़ते हुए देखना शायद पसंद नही कर रही है।

यह भी पढ़ें – श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट इस दिन साढ़े 18 घंटे के लिए रहेंगे बंद, जानें कब होगा बाबा का दर्शन

फैसला वापस नहीं हुआ तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, राजस्थान की सरकार प्रदेश में बढ़ते तीसरे मोर्चे के प्रभाव, छात्र संघ चुनावो में भी थर्ड फ्रंट के बढ़ते बोलबाले से घबरा गई है। ऐसे में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना निर्णय सरकार द्वारा लिए जा रहे है। मुख्यमंत्री के स्तर से यदि जल्द ही छात्र संघ चुनाव को करवाने का निर्णय नही लिया गया तो @RLPINDIAorg प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।

राजस्थान में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इस सत्र छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार देर रात बैठक की। उसके बाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ छात्रसंघ चुनाव को लेकर संवाद किया था। इसमें कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की सिफारिश की थी। इतना ही नहीं कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनावों में धनबल और भुजबल का खुलकर प्रयोग होने का हवाला भी दिया था। कुलपतियों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव से शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होता है। छात्रसंघ चुनाव हुए तो नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में असुविधा होगी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में नहीं होंगे अब छात्रसंघ चुनाव, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुलिस ने पहले ही RU नेताओं को धर दबोचा

https://twitter.com/RajGovOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News/ Jaipur / छात्रसंघ चुनाव न कराना गलत फैसला, हनुमान बेनीवाल बोले – छात्र नेताओं की आवाज दबाना बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें रिहा

ट्रेंडिंग वीडियो