चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में करीब 11 विभागों के फैसलों की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री सुमित गोदारा और मंजू बाघमार भी मौजूद रहीं।
‘अंतिम 6 माह में जमकर धज्जियां उड़ाईं’
बैठक के बाद खींवसर ने पत्रकारों से कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम 6 माह के कार्यकाल में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नियम-कायदों को ताक में रखकर फैसले लिए गए, जिस पर अनाप-शनाप पैसा खर्च किया गया। मतदाताओं को लुभाने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं को जमीनों का आवंटन किया गया। कुछ लोगों को निजी फायदा पहुंचाने के लिए नियम कायदों की अनदेखी की। मंत्री गोदारा ने कहा कि सभी पहलुओं पर बुधवार को अंतिम बैठक में चर्चा होगी और उसके बाद समीक्षा का काम पूरा हो जाएगा।