राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि 24 अगस्त को केन्द्र सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा के बाद से ही राजस्थान का कर्मचारी वर्ग भ्रम की स्थिति में है। राजस्थान में लम्बे संघर्ष के बाद पिछली सरकार ने 1 अप्रेल, 2022 से 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस को बहाल कर दिया गया था और कर्मचारी इसे यथावत बनाए रखने की मांग कर रहे है।
धरने को इन संगठनों का समर्थन
जयपुर में न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाईज फेडरेशन ऑफ राजस्थान, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ,राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, अखिल राजस्थान लेब टेक्निशियन संघ, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ, नर्सेज एशोसिएशन, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ सहित कई संगठनों के सहयोग से धरना दिया जाएगा।