scriptRajasthan Roadways: राजस्थान में 19 अगस्त को रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री रहेगी यात्रा | Rajasthan government order: Free travel in roadways buses for women and girls on Rakshabandhan. | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways: राजस्थान में 19 अगस्त को रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री रहेगी यात्रा

Rajasthan Roadways News: राजस्थान की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री यात्रा कर सकेंगी।

जयपुरAug 01, 2024 / 11:22 am

Suman Saurabh

Rajasthan Roadways
Rajasthan Roadways : राजस्थान की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। रक्षाबंधन के त्योहार पर 19 अगस्त के लिए राजस्थान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों के लिए राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए हैं। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं एवं लड़कियां फ्री में पूरे राज्य की सीमा में यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री यात्रा कर सकेंगी।
फ्री यात्रा की यह सौगात राजस्थान की सीमा के भीतर ही मिलेगी। राजस्थान रोडवेज बसों के परिचालक इस दिन महिलाओं और लड़कियों को निशुल्क यात्रा का टिकट जारी करेंगे। जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि इस दिन की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि फ्री यात्रा की यह सौगात एसी, वोल्वों और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! अब खुलेंगे पुलिस अफसरों के लिफाफे में बंद प्रमोशन

उल्लेखनीय है कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहनों के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन के त्योहार रक्षाबंधन का भाई बहनों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, बदले में भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं। साथ ही उनकी रक्षा की कसम खाते हैं। रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए यात्रा करती हैं।
Rajasthan Roadways Free on Rakshabandhan

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Roadways: राजस्थान में 19 अगस्त को रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री रहेगी यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो