scriptराजस्थान में यहां से खरीदें ऑनलाइन पौधे, कीमत केवल 5 रुपए से शुरू | Rajasthan government made plants available online | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां से खरीदें ऑनलाइन पौधे, कीमत केवल 5 रुपए से शुरू

नर्सरियों में तैयार पौधों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई पहल की है। राज्य सरकार की तय दरों के अनुसार केवल 5 रुपए में पौधे खरीद सकेंगे।

जयपुरJun 29, 2024 / 03:52 pm

Suman Saurabh

Rajasthan government made plants available online

जयपुर। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में आगामी मानसून देखते हुए वन विभाग ने पौधरोपण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वन विभाग की नर्सरी में तैयार पौधे एक जुलाई से आमजन, शिक्षण संस्थान, स्वयं सेवी संगठनों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को निर्धारित दरों पर विक्रय किए जाएंगे। बिरधवाल रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप कुमार लोयल ने बताया कि नर्सरियों में तैयार पौधों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। वन विभाग के पोर्टल एफएमडीएसएस पर पौधों की उपलब्धता व दरों की जानकारी मिलेगी।

ये होंगे पौधों की दरें

राज्य सरकार ने पौधों की दरें तय की है। कांटेदार पौधे की दर 5 रुपए है। फलदार, छायादार व चौड़ी पत्ती वाले 1 से 2 फीट तक के पौधों की कीमत 6 रुपए, 2 से 3 फीट के पौधों की कीमत 10 रुपए तय की है। इसी तरह 3 से 5 फीट तक का पौधा 15 रुपए, 5 से 8 फीट तक का पौधा 25 रुपए, 8 से 10 फीट तक का पौधा 50 तथा 10 फीट से ज्यादा का पौधा 75 रुपए की दर पर मिलेंगे। पौधे उपलब्ध होने की स्थिति में एक जुलाई से ऑनलाइन पोर्टल से ही खरीदे जा सकेंगे। ऑनलाइन खरीदने के बाद पोर्टल पर पौधे प्राप्त करने की समय सीमा की जानकारी मिल जाएगी।

बिक्री के लिए करीब एक लाख पौधे तैयार

क्षेत्र में पौधरोपण करने के लिए वन विभाग ने अपनी नर्सरी में वितरण के कुल 95 हजार पौधे तैयार किए हैं। जिनमें बिरधवाल नर्सरी में नर्सरी में 52.50 हजार और दस आरडी स्थित नर्सरी में 22.50 हजार पौधे तथा 390 आरडी नर्सरी में 20 हजार पौधे तैयार हो चुके हैं। राज्य सरकार ने भी पौधों की दरें तय की है। अब वन विभाग पौधों की बिक्री की तैयारी में जुटा है। विभाग की ओर से सरकारी संस्थाओं व अन्य सरकारी कार्यालय के लिए 20 फीसदी रियायती दरों पर पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

जुनून हो तो ऐसा: हजार नहीं.. इन्होंने लाखों में लगा डाले हैं पौधे, इस एक आईडिया से हुई थी शुरुआत; जानें स्टोरी

नर्सरी में उपलब्ध पौधों की प्रजातियां

नर्सरी में कांटेदार, फलदार, छायादार पौधो की विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार हैं। जिनमें आम, जामुन, अमरूद, आंवला, नींबू, करंज, शीशम , गुलमोहर, सहजन, अनार, सीताफल, कनेर, गुलाब, अशोक, खेजड़ी, सिरस, बील पत्र, चांदनी, चम्पा, कड़ी पत्ता, अमलतास, पारस पीपल, नीम आदि प्रमुख है। इसके अलावा भी कई पौधे शामिल हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इस बार करीब एक लाख पौधे तैयार किए हैं। यह पौधे बिक्री के लिए तैयार हैं। राज्य सरकार ने पौधों की दरें तय कर दी हैं। एक जुलाई से पौधों की बिक्री शुरू होगी।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में यहां से खरीदें ऑनलाइन पौधे, कीमत केवल 5 रुपए से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो