कृष्ण की मूर्ति भी बनेगी
इस प्रोजेक्ट में भगवान कृष्ण की 100 मीटर ऊंची विराट मूर्ति का निर्माण होगा। 84 कोस परिक्रमा मार्ग का विकास तथा कई धार्मिक स्थलों के लिए एक नई टाउनशिप विकसित करने की भी योजना है। इस परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। परिक्रमा मार्ग होगा चौड़ा
प्रोजेक्ट के तहत परिक्रमा के पैदल यात्री मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इसके दोनों ओर बनाई जाने वाली इमारतें बृज के शिल्प और स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगी। सरकार अप्सरा कुंड और नवल कुंड के मूल स्वरूप को फिर से बहाल करेगी प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर और नृसिंह अवतार मंदिर को भी स्थापत्य कला से सुसज्जित किया जाएगा। यह परियोजना पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल होगी तथा इसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मापदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।