घोटाले के तहत जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच की जाएगी। एसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि महेश जोशी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी। यह मामला सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है और अब देखने वाली बात यह होगी कि एसीबी की जांच में और क्या खुलासे होते हैं।
बता दें कि जल जीवन मिशन में घोटाले का मामला गहलोत सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया था। मीणा अशोक नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। जहां पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। दो दिन बाद 22 जून 2023 को उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन इसके बाद भी किरोड़ीलाल इस घोटाले के मामले में विरोध जाहिर करते रहे।