scriptRajasthan से बड़ी खबर, फंस गए पूर्व मंत्री महेश जोशी, बढ़ी मुश्किलें, हो गया मामला दर्ज… | Rajasthan: Former minister Mahesh Joshi trapped in Jal Jeevan Mission scam, ACB filed case, troubles increased | Patrika News
जयपुर

Rajasthan से बड़ी खबर, फंस गए पूर्व मंत्री महेश जोशी, बढ़ी मुश्किलें, हो गया मामला दर्ज…

महेश जोशी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

जयपुरNov 05, 2024 / 01:35 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ गई है। जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर एसीबी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में 22 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
घोटाले के तहत जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच की जाएगी। एसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि महेश जोशी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी। यह मामला सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है और अब देखने वाली बात यह होगी कि एसीबी की जांच में और क्या खुलासे होते हैं।
बता दें कि जल जीवन मिशन में घोटाले का मामला गहलोत सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया था। मीणा अशोक नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। जहां पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। दो दिन बाद 22 जून 2023 को उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन इसके बाद भी किरोड़ीलाल इस घोटाले के मामले में विरोध जाहिर करते रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan से बड़ी खबर, फंस गए पूर्व मंत्री महेश जोशी, बढ़ी मुश्किलें, हो गया मामला दर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो