scriptRajasthan Exit Poll : राजस्थान में 46 सीमांत सीटों का जादू जानें, तय कर सकती हैं कांग्रेस की किस्मत | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Exit Poll : राजस्थान में 46 सीमांत सीटों का जादू जानें, तय कर सकती हैं कांग्रेस की किस्मत

Rajasthan Exit Poll : एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में 46 सीमांत सीटें सत्तारूढ़ कांग्रेस की किस्मत की कुंजी हो सकती हैं।
 

जयपुरDec 01, 2023 / 12:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

congress.jpg

Rajasthan Exit Poll Congress

Rajasthan Exit Poll : एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में 46 सीमांत सीटें सत्तारूढ़ कांग्रेस की किस्मत की कुंजी हो सकती हैं। 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें से 46 सीमांत हैं, जहां सत्ता समर्थक और सत्ता विरोधी कारक दो संभावनाओं को जन्म देते हैं। परिदृश्य एक में, यदि सभी सीमांत सीटें सत्ता विरोधी हो जाती हैं, तो कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा 130 से 140 सीटें जीत सकती है। बसपा 0 से 2 सीटें जीतेगी, जबकि अन्य के 0 से 4 सीटें जीतने की संभावना है।

परिदृश्य दो में, यदि सभी सीमांत सीटें सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में जाती हैं, तो कांग्रेस को 91 से 101 सीटें जीतने की संभावना है, भाजपा को 88 से 98 सीटें, बसपा को 0 से 2 सीटें और अन्य को 0 से 10 सीटें जीतने का अनुमान है। एग्जिट पोल के मुताबिक, समान वोट शेयर वाली 46 सीमांत सीटों में से कांग्रेस को 21, भाजपा को 11 और अन्य को 14 सीटें मिलने की संभावना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023 : 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

यह भी पढ़ें – Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में बन गई सरकार, यहां देखों एक बार…

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Exit Poll : राजस्थान में 46 सीमांत सीटों का जादू जानें, तय कर सकती हैं कांग्रेस की किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो