scriptDiwali Gift : राजस्थान के कर्मचारियों को मिला तोहफा, CM भजनलाल ने आदेश किए जारी | Rajasthan employees got diwali gift CM Bhajanlal issued orders | Patrika News
जयपुर

Diwali Gift : राजस्थान के कर्मचारियों को मिला तोहफा, CM भजनलाल ने आदेश किए जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा दिया है।

जयपुरOct 13, 2024 / 03:05 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर बोनस देने का आदेश जारी कर दिया है। बोनस के रूप में प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए मिलेंगे। इसका राज्य सरकार के 6 लाख कर्मचारियों के साथ ही पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों को 20 अक्टूबर तक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आदेश किए जारी
इसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद तथा 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। तदर्थ बोनस से राज्य सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। बोनस का उन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जो राज्य सेवा के अधिकारी नहीं हैं और पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे नीचे वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting: CM भजनलाल की कैबिनेट बैठक स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

अधिकतम 6774 रुपए का मिलेगा बोनस

इन कर्मचारियों को वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिन की अवधि का बोनस दिया जाएगा। इसकी गणना 31 दिन का महीना मानकर की जाएगी, जिसके अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिल सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Diwali Gift : राजस्थान के कर्मचारियों को मिला तोहफा, CM भजनलाल ने आदेश किए जारी

ट्रेंडिंग वीडियो