scriptशिक्षा विभाग का नया आदेश जारी, राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी पर आया बड़ा अपडेट | Rajasthan Education Department New Order issued Rajasthan Government Schools Monitoring Big Update | Patrika News
जयपुर

शिक्षा विभाग का नया आदेश जारी, राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी पर आया बड़ा अपडेट

Education Department New Order : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी की नई व्यवस्था की गई है।

जयपुरApr 29, 2024 / 05:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department New Order

राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी की नई व्यवस्था

Education Department New Order : राजस्थान के शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी की नई व्यवस्था की गई है। शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा शासकीय नीति निर्देशों की क्रियान्विति के सतत् पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

जिला प्रभारी करेंगे प्रतिमाह दो दिवसीय दौरा

जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभारित जिले में प्रतिमाह दो दिवसीय दौरा कर राजकीय विद्यालयों का अवलोकन करेंगे, जिसमें जिले में संचालित एक आवासीय विद्यालय भी शामिल होगा। विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा चित्रा गुप्ता को राजसमन्द, आयुक्त मिड-डे मील विश्व मोहन शर्मा को भरतपुर, निदेशक साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग मेघराज रत्नू को झुन्झुनू, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) मनीष गोयल को जोधपुर, शासन उप सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा (संस्थापन) विभाग संजय माथुर को अजमेर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक-प्रथम पूनम प्रसाद सागर को सीकर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक-द्वितीय सुरेश कुमार बुनकर को बांसवाड़ा, अतिरिक्त निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, आर.एस.चौहान को डूंगरपुर, अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती प्रतिभा देवठिया को बीकानेर की जिम्मेदारी दी गई।

एकता काबरा को बून्दी और कविता पाठक को प्रतापगढ़ मिला

इसके साथ निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् कविता पाठक को प्रतापगढ़, वित्तीय सलाहकार, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् सुशील शर्मा को जैसलमेर, उपायुक्त-राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् एकता काबरा को बून्दी, उपायुक्त-राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् निशा को अलवर, उपायुक्त-स्कूल शिक्षा परिषद् सावित्री शर्मा को टोंक, उपायुक्त-स्कूल शिक्षा परिषद् निशु कुमार अग्निहोत्री को बाड़मेर, उपायुक्त-स्कूल शिक्षा परिषद् ओम प्रभा को सवाईमाधोपुर, सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल मूलचन्द को जालौर, विशेषाधिकारी, शिक्षा ग्रुप-1 बी.के. गुप्ता को दौसा, अतिरिक्त आयुक्त, मिड डे मील रामस्वरूप मीणा को बारां, मुख्य लेखाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

रेखा गुर्जर को पाली, नीतू यादव को नागौर की जिम्मेदारी

इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् मधु को भीलवाड़ा, उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् रेखा गुर्जर को पाली, अतिरिक्त निदेशक, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा स्नेहलता हारित को कोटा, वित्तीय सलाहकार, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर संजय धवन को सिरोही, निदेशक, सीमेट, गोनेर रामलाल गुर्जर को झालावाड़ विशेषाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नीतू यादव को नागौर, वरिष्ठ लेखाधिकारी, स्कूल शिक्षा (ग्रुप-5) भावना संतानी को उदयपुर, अनुसंधान अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) गिरिराज प्रसाद गुप्ता को चित्तौड़गढ़, ऐसोशिएट प्रोफेसर, सीमेट, गोनेर रचना शर्मा को करौली, ऐसोशिएट प्रोफेसर, सीमैट, गोनेर राधेश्याम शर्मा को चूरू, मुख्य लेखाधिकारी, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल मनोज गर्वा को धौलपुर, मुख्य लेखाधिकारी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान कमल कुमार गोयल को श्री गंगानगर एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् को हनुमानगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Jaipur / शिक्षा विभाग का नया आदेश जारी, राजस्थान के सरकारी स्कूलों की निगरानी पर आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो