आर्थिक विकास में तेजी आएगी,रोजगार बढ़ेगा
उपमुख्यमंत्री
दिया कुमारी ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधी बड़े बाजारों तक स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस-वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें – Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के नाम जानें
बजट घोषणा के तहत 181 किमी लम्बाई का कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे, 193 किमी लम्बाई का जयपुर-भीलवाडा एक्सप्रेस-वे, 295 किमी लम्बाई का बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेस-वे, 342 किमी लम्बाई का ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे, 402 किमी लम्बाई का जालौर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे, 358 किमी लम्बाई का अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे, 345 किमी लम्बाई का जयपुर-फलौदी एक्सप्रेस-वे तथा 290 किमी लम्बाई का श्रीगंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेस-वे, इस प्रकार कुल 2406 किमी लम्बाई के एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं।