राजस्थान से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रेलवे का शेड्यूल
खास-खास
मेले में लगभग 30% टेंट का कार्य राज्य के व्यापारी कर रहे हैं।राज्य के दो हजार से अधिक व्यापारी दे रहे हैं सेवा।
विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी की सुविधा रहेगी।
एक रात रुकने के लिए 1500 से 35 हजार रुपये तक किराया।
विशेष 3 शाही स्नान
पहला: 14 जनवरी (मकर संक्रांति)दूसरा: 29 जनवरी (मौनी अमावस्या)
तीसरा: दो फरवरी (बसंत पंचमी)