scriptराजस्थान कांग्रेस में नया बवाल! आखिर क्यों आमने-सामने हो रहे गहलोत-पायलट समर्थक ये दो सीनियर नेता? | Rajasthan Congress News Dharmendra Rathore Naseem Akhtar Insaaf News | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कांग्रेस में नया बवाल! आखिर क्यों आमने-सामने हो रहे गहलोत-पायलट समर्थक ये दो सीनियर नेता?

Rajasthan Assembly Election 2023 – ऐसे कैसे पूरा होगा कांग्रेस का ‘मिशन राजस्थान’? वर्चस्व की जंग- आपस में भिड़ रहे वरिष्ठ नेता, अब धर्मेंत्र राठौड़ और नसीम अख्तर आमने-सामने, कार्यकर्ताओं संग सामूहिक गिरफ्तारी देंगी नसीम अख्तर, पहले करेंगे प्रेस कांफ्रेंस- करेंगी कई ‘खुलासे’!
 

जयपुरJun 16, 2023 / 11:28 am

Nakul Devarshi

Rajasthan Congress News Dharmendra Rathore Naseem Akhtar Insaaf News
जयपुर।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मिशन मोड पर जुटी कांग्रेस पार्टी के लिए अंदरूनी गुटबाज़ी और नेताओं के बीच मनभेद-मतभेद को दूर करना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच खुलकर सामने आई अदावत को आलाकमान बार-बार सुलझा रहा है तो वहीं कुछ अन्य नेताओं के बीच आपसी टकराव जारी है।

 

ऐसा ही गतिरोध अब दो वरिष्ठ नेताओं के बीच गरमाने लगा है। इनमें एक गहलोत सरकार में एक नेता कॉर्पोरेशन में चेयरमेन हैं तो दूसरी वरिष्ठ नेत्री हैं जो अपने क्षेत्र में राजनीतिक रूतबा रखती हैं और प्रदेश कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद पर हैं।

 

ये भी पढ़ें : ये कैसी ‘जादूगरी’? सीएम गहलोत का कहना मान रहे बीजेपी विधायक, कांग्रेसी कर रहे ‘दरकिनार’!

 

नसीम अख्तर V/S धर्मेंद्र राठौड़
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच जारी अदावत एक बार फिर खुलकर सामने आ रही है। इस वजह से अजमेर का राजनीतिक पारा गरमाने लगा है। इधर बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच की गरमा रही टसल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

 

आज सामूहिक गिरफ्तारी देंगी अख्तर
अजमेर में मंगलवार को नसीम अख्तर, उनके पति कांग्रेस नेता हाजी इंसाफ अली व पुत्र समेत करीब 15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी पर राजकार्य में बाधा डालने व लोक सेवक से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से सिविल लाइन्स थाने में बुधवार देर रात मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। अब इसी मुक़दमे के चलते नसीम अख्तर अन्य आरोपी सहयोगियों के साथ आगे बढ़कर आज सामूहिक गिरफ्तारियां देने जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : दिल खोलकर ‘राहत-सौगात’ दे रहे सीएम गहलोत, ‘हज़ारों’ लोगों के खातों में जमा होगी ‘करोड़ों’ की राशि

 

गिरफ्तारी से पहले प्रेस वार्ता, करेंगी ‘भंडाफोड़’
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने बताया है कि आज वे और अन्य सहयोगी नेता-कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारियां देंगे। लेकिन इस ऐसे पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से रु-ब-रु होकर अपना पक्ष रखेंगे। माना जा रहा है कि नसीम अख्तर इस प्रेसवार्ता में उनके खिलाफ एफआईआर के पीछे राजनीतिक साजिश को लेकर कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं। जानकार मान रहे हैं कि वे आज एक बार फिर अपनी ही पार्टी के प्रतिद्वंदी नेता आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ बड़े आरोप लगा सकती हैं।

 

कितनों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज करवाएंगे राठौड़?: नसीम अख्तर
पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने एफआईआर दर्ज होने पर स्थानीय मीडिया को दी प्रतिक्रिया में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का नाम लेकर निशाना साधा। उन्होंने एफआईआर को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि राठौड़ कितने अधिकारियों से मिलकर कितने लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाएंगे?

 

उन्होंने कहा कि पहले पुष्कर में नगर पालिका ईओ से पुष्कर नगरपालिका के कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए, फिर अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के पुत्र शक्ति सिंह रलावता और उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करवाए गए और अब मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं।

 

‘क्या मैं डकैत हूं?’
नसीम अख्तर ने कहा कि मुझ पर डकैती की धाराएं लगाई गई है क्या मैं डकैत हूं? मैं कांग्रेस की एक सच्ची कार्यकर्ता हूं। मैंने अजमेर में जन्म लिया है और अजमेर से ही राजनीति करती हूं। मैंने पूरा जीवन अजमेर को दिया है। मैं इनके कहने से पीछे हटने वाली नहीं हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काम नहीं होंगे तो एक बार नहीं 10 बार अधिकारियों को कहूंगी। जिस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है उसमें हॉट टॉक के अलावा और कोई दूसरी बात नहीं हुई।

 

पुरानी है वर्चस्व की जंग
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के बीच अदावत नई नहीं है। पुष्कर और अजमेर उत्तर क्षेत्र में इन दोनों नेताओं के बीच कई बार वर्चस्व की जंग खुलकर सामने आ चुकी है। इन दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर टकराव की स्थिति बनती रही है। अब एक बार फिर ये अदावत खुलकर सामने आ रही है।

https://youtu.be/HoA6or-Rupo

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कांग्रेस में नया बवाल! आखिर क्यों आमने-सामने हो रहे गहलोत-पायलट समर्थक ये दो सीनियर नेता?

ट्रेंडिंग वीडियो