scriptकांग्रेस कितना ही रायशुमारी कर ले, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली-कटारिया | Rajasthan Congress Cm Ashok Gehlot Ajay Makan One To One Jaipur News | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस कितना ही रायशुमारी कर ले, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली-कटारिया

कांग्रेस में चल रही रायशुमारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकर पर निशाना साधा है। राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि कांग्रेस में धड़ाबंदी बहुत ज्यादा है। इसलिए चाहे कितना भी जतन कर लें, यह सरकार ज्यादा नहीं चलने वाली है।

जयपुरJul 28, 2021 / 04:53 pm

Umesh Sharma

कांग्रेस कितना ही रायशुमारी कर ले, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली-कटारिया

कांग्रेस कितना ही रायशुमारी कर ले, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली-कटारिया

जयपुर।

कांग्रेस में चल रही रायशुमारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकर पर निशाना साधा है। राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि कांग्रेस में धड़ाबंदी बहुत ज्यादा है। इसलिए चाहे कितना भी जतन कर लें, यह सरकार ज्यादा नहीं चलने वाली है।
उन्होंने कहा कि जब पार्टी में गुटबाजी और कलह हो तो वह सही तरीके से काम नहीं कर पाती है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। दुर्भाग्य से राजस्थान की जनता इसी हालात से गुजर रही है। यह सरकार राजस्थान की जनता का भला नहीं कर पाएगी। विधानसभा में रायशुमारी पर कटारिया ने कहा कि विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को सर्वे के लिए किसी अन्य जगह का इस्तेमाल करना चाहिए था।
कटारिया ने आरोप लगाया कि सरकार में कहीं ना कहीं गड़बड़ी है, जिसकी वजह से वन टू वन विधायकों से बात की जा रही है। इस चर्चा का मंत्रिमंडल से शायद कोई लेनादेना नहीं है। बल्कि सरकार के कामकाज को लेकर विधायकों की क्या राय है। इस तरह की रायशुमारी में यही पूछा जाता है। आपको बता दें कि अजय माकन मंत्रियों और सरकार के कामकाज को लेकर जयपुर में रायशुमारी कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इस वन टू वन की रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों का भविष्य तय होगा।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस कितना ही रायशुमारी कर ले, यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली-कटारिया

ट्रेंडिंग वीडियो