scriptRajasthan cold weather: मरूधरा में अतिशीत लहर, दूसरे सप्ताह भी जमाव बिंदु से नीचे जमा पारा… जानें कौनसे जिले रहे सबसे सर्द | Rajasthan cold weather: Extreme cold wave in Marudhara, mercury below freezing point for the second week as well… Know which districts were the coldest | Patrika News
जयपुर

Rajasthan cold weather: मरूधरा में अतिशीत लहर, दूसरे सप्ताह भी जमाव बिंदु से नीचे जमा पारा… जानें कौनसे जिले रहे सबसे सर्द

जयपुर समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है। कुछ जिले अतिशीत लहर की चपेट में है। जिसके चलते रात में पारा अब भी जमाव बिंदु से नीचे जमा रहा है।

जयपुरDec 16, 2024 / 10:49 am

anand yadav

जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में भारी बर्फबारी और सर्द हवाएं चलने से पहाड़ों की सर्दी मैदानों तक पहुंच गई है। हाड़कंपाने वाली सर्दी से पूरा उत्तर भारत पस्त है। कश्मीर के श्रीनगर में बीती रात पारा माइनस 5 डिग्री तक जा पहुंचा वहीं प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है। कुछ जिले अतिशीत लहर की चपेट में है। जिसके चलते रात में पारा अब भी जमाव बिंदु से नीचे जमा रहा है।
यह भी पढ़ेंः शेखावाटी अंचल में अतिशीतलहर,, फतेहपुर @ -1.0 डिग्री

शेखावाटी अंचल कड़ाके की सर्दी से धूजा


अंचल के कई जिलों में लगातार दूसरे सप्ताह भी पारा जमाव बिंदू से नीचे दर्ज हो रहा है। फतेहपुर कस्बे में बीती रात पारा माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पारा जमाव बिंदू से नीचे जमे रहने पर खेत खलिहानों में बर्फ की चादर सुबह बिछी नजर आई। अतिशीत लहर के चलते लोगों की दिनचर्या बदल गई है और लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक घरों में दुबके रहने पर विवश हैं।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 21 जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात

जयपुर जिला भी सर्द, पारा जमा


राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने पर गलनभरी सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन रात में कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर में बीती रात पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जिले के जोबनेर कस्बे में बीती रात पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः जयपुर में 10 कोचिंग स्टूडेंट्स बेहोश, कड़ाके की ठंड में पूरी रात धरने पर बैठे रहे निर्मल चौधरी; 6 थानों की पुलिस ने डाला डेरा

14 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम
प्रदेश में बीती रात 14 जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज हुआ। चूरू 1.5, करौली 1.6, सीकर 2.5, अलवर 2.2, पिलानी 2.7, संगरिया 2.7, चित्तौड़ 3.7, भीलवाड़ा 3.7, वनस्थली 4.8, जालोर 3.6, सिरोही 4.9, डबोक 4.7, अंता बारां 4.7, हिल स्टेशन माउंटआबू 2.0, श्रीगंगानगर 5.0, बीकानेर 6.4, जैसलमेर 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan cold weather: मरूधरा में अतिशीत लहर, दूसरे सप्ताह भी जमाव बिंदु से नीचे जमा पारा… जानें कौनसे जिले रहे सबसे सर्द

ट्रेंडिंग वीडियो