जयपुर

राजस्थान में फिर लौटेगी सर्दी, 21-22 जनवरी को होगी बारिश! इन जिलों के किसानों के खिलेंगे खुशी से चेहरे

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार सर्दी फिर लौटने वाली है। विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJan 20, 2025 / 03:28 pm

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather News: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच पिछले दो दिन से प्रदेशवासियों के लिए राहत है। जहां सुबह 11 बजे के बाद खिली धूप से लोगों के चेहरे खिल गए। हालांकि सुबह की शुरुआत एक बार फिर कोहरे के साथ हुई, लेकिन कम कोहरा होने के कारण वह जल्द ही समाप्त हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस तथा जैसलमेर व श्रीगंगानगर में निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने शुक्रवार के दिन बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना जताई है। वहीं, 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों (दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक) में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फिर लौटेगी सर्दी, 21-22 जनवरी को होगी बारिश! इन जिलों के किसानों के खिलेंगे खुशी से चेहरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.