
Jaipur Traffic arrangements
Jaipur Traffic arrangements on 15 December : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 15 दिसम्बर को रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किया जाएगा। यातायात विभाग 15 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात सुचारू चले इसके लिए अलर्ट है। इस मौके की गंभीरता को देखते हुए यातायात विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर की सुबह 7 से लेकर 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक रामनिवास बाग के अंदर यातायात बंद रहेगा।
यों संचलित रहेगा ट्रैफिक ....
1 - त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
2 - सूचना केंद्र से आरोग्य पथ की तरफ आने वाली गाड़ियां टोंक रोड की तरफ जाएंगी।
3 - सांगानेरी गेट की तरफ से रवींद्र मंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग की तरफ से एमजीडी रोड का गेट बंद रहेगा।
4 - न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट करके एमआई रोड की तरफ से संचालित किया जाएगा।
5 - आगरा रोड की रोडवेज एवं प्राइवेट बसें सिन्धी कैंप से अजमेर रोड, सोडाला, 200 फीट बायपास, किसान धर्मकांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बायपास, जवाहर सर्कल, जगतपुरा पुलिया, सीबीआई फाटक, खो नागोरियान, आगरा रोड से आ-जा सकेंगी।
6 - दिल्ली रोड की बसें सिन्धी कैंप से झोटवाड़ा, सीकर रोड से होते हुए चंदवाजी के रास्ते दिल्ली रोड पर जा सकेंगी।
7 - टोंक रोड पर संचालित होने बसें सिंधी कैंप से वनस्थली मार्ग चौराहा से होते हुए 200 फीट बायपास से न्यू सांगानेर होते हुए बी-2 बायपास से टोंक रोड की तरफ जा सकेंगी।
पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानें
महाराजा एवं महारानी कॉलेज, गोखले होस्टल (प्रशासनिक अधिकारी, टोंक रोड से), रामनिवास बाग व जेडीए की भूमिगत पार्किंग, इन्वेस्टमेंट ग्राउंड, उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता और सेंट्रल पार्क गेट 3-4 के अंदर आमजन के वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : सिद्धि कुमारी हैं इस विधानसभा की है सबसे धनी विधायक, सबसे गरीब का नाम चौंका देगा
यह भी पढ़ें - ज्योतिष भविष्यवाणी, 16 दिसम्बर से पहले कुर्सी संभाल सकते हैं राजस्थान के नए सीएम
Updated on:
14 Dec 2023 05:42 pm
Published on:
14 Dec 2023 05:41 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
