
गहलोत सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोलेंगे राजस्थान के सरकारी कर्मचारी...!
जयपुर। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के तबाही मचाने के बाद एक बार फिर से भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में भी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई हैं। राजस्थान सरकार अभी से कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी पूरी बताते हुए कहा है कि कोरोना की चाहे कैसी भी स्थिति आए, उससे मुकाबला करने को राज्य तैयार है।
सीएम गहलोत ने 167 नए एम्बुलेंस वाहनों को रविवार सुबह यहां हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। चीन में बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर कोराेना के फिर से फैलने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर राजस्थान में तैयारी पूरी है और छोटे बड़े सभी अस्पतालों सहित सभी जगहों पर पूरी व्यवस्था कर रखी है।
उन्होंने कहा कि जयपुर के प्रसिद्ध सवाई मानसिंह अस्पताल में जरुरी अग्रिम उपकरण पहुंच चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में देश में राजस्थान को सिरमौर बताते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसमें विश्वास की जरूरत होती है और लोग विश्वास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में 24 मंजिला आईपीडी टाॅवर बन रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को गर्व होना चाहिए कि उन्हें स्वास्थ्य के बारे में परेशानी नहीं होगी। राजस्थान में कोरोना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी किया है। सभी जिला कलक्टर को अलर्ट भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने कोरोनो को लेकर लिया बड़ा फैसला
एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए खेल खेल रही थी, लेकिन धीरे धीरे उसकी मंशा लोगों के सामने आने लगी है। उन्होंने भाजपा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जय श्रीराम तो बोलते हैं लेकिन जय सीयाराम नहीं बोलते। कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेम, भाईचारा, सद्भभावना एवं अहिंसा महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग समझ जाएंगे।
Published on:
25 Dec 2022 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
