scriptRajasthan Bypoll 2024: भाजपा-कांग्रेस के इन 6 स्टार प्रचारकों ने नहीं किया प्रचार, जानें कौन-कौन? | Rajasthan Bypoll 2024 These 6 star campaigners of BJP-Congress did not campaign | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bypoll 2024: भाजपा-कांग्रेस के इन 6 स्टार प्रचारकों ने नहीं किया प्रचार, जानें कौन-कौन?

राजस्थान उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के 6 स्टार प्रचारकों ने चुनाव से दूरी बनाए रखी।

जयपुरNov 12, 2024 / 08:27 am

Lokendra Sainger

CG Election 2025
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनावी शोर सोमवार को थम गया। अब मंगलवार को घर-घर वोट मांगे जा सकेंगे। बुधवार को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चौरासी सलंबूर में सभाएं की तो कांग्रेस दिग्गज नजर नहीं आए। उधर, भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल सीएम वसुंधरा राजे ने प्रचार से दूरी बनाए रखी। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी, प्रदेश प्रभारी रंधावा सहित 5 स्टार प्रचारक कहीं नजर नहीं आए।

भाजपा 40 में से 39 प्रचार में रहे सक्रिय

भाजपा की ओर से जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों में से 39 ने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया केवल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ही पूरे चुनाव से दूर रहीं। वे ना किसी सीट पर प्रचार करने गई और न ही किसी भी चुनावी गतिविधि में नजर आई। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने जयपुर से चुनावों की मॉनिटरिंग की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पिछले दिनों दावा किया था कि राजे चुनाव प्रचार में नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी नामांकन सभाओं के दौरान एकाध जगह ही सक्रिय दिखे। इसके अलावा वे चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए। भूपेन्द्र यादव रामगढ़ तक ही सीमित रहे।

कांग्रेस: पांच स्टार प्रचारक नहीं आए नजर

कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची से 5 बड़े नेताओं ने प्रचार से दूरी बनाए रखी। इनमें से कई स्टार प्रचारक नियुक्ति से लेकर प्रचार समाप्ति तक कहीं नजर नहीं आए। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा टिकट वितरण से पहले कोर कमेटी की हुई बैठक में शामिल हुए। लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद वे प्रदेश के दौरे पर नहीं आए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने भी कोर कमेटी की बैठक के बाद चुनावी प्रक्रिया में कहीं नहीं दिखे। इनके अलावा स्टार
प्रचारकों की सूची में शामिल राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी प्रचार में किसी भी सीट पर नहीं दिखे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: ‘कसम है मन में आए वहां वोट देना काकी’, प्रचार के दौरान महिला की शिकायत पर भड़के जलदाय मंत्री

चौरासी झुंझुनूं सीट से कांग्रेसी दिग्गज रहे दूर

झुंझुनूं और चौरासी सीट पर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता का चुनावी दौरा नहीं हुआ। दोनों ही सीटों पर प्रचार स्थानीय नेताओं और कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के भरोसे रहा। दोनों सीटें से कुछ बड़े नेताओं की जनसभाओं को लेकर मांग भी आई, लेकिन गए नहीं। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है। झुंझुनूं तो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है । प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भी बड़े नेताओं ने प्रचार से दूरी बनाए रखी। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा वॉर रूम में बैठकों में व्यस्त रहे । प्रत्याशियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll 2024: भाजपा-कांग्रेस के इन 6 स्टार प्रचारकों ने नहीं किया प्रचार, जानें कौन-कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो