script‘मंदबुद्धि के मकड़जाल पर मैं क्या जवाब दूं?’, दिलावर ने उठाए सवाल तो डोटासरा ने इस तरह दिया करारा जवाब | rajasthan byelection govind singh dotasara called madan dilawar mentally retarded and answered questions | Patrika News
जयपुर

‘मंदबुद्धि के मकड़जाल पर मैं क्या जवाब दूं?’, दिलावर ने उठाए सवाल तो डोटासरा ने इस तरह दिया करारा जवाब

Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच एक्स पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर किचड़ उछाल रहे हैं।

जयपुरNov 06, 2024 / 02:23 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच एक्स पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। मदन दिलावर ने डोटासरा के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की? इसका जवाब देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माननीय मंत्री जी.. पहले काउंसलिंग और पदोन्नति में अंतर समझिए फिर सवाल कीजिए।

दिलावर ने दागे ये सवाल

दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की?
1- हमने 6300 व्याख्याता की वाइस प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की ।

2- 11155 पदों के डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भेजे हुए हैं।जो माननीय न्यायालय के विचाराधीन वाद के कारण स्थगित है। जल्द ही निस्तारण का प्रयास।
3- तृतीय श्रेणी के 23000 शिक्षक अधिशेष जिनका रिक्त पदों पर समायोजन शीघ्र।

4- 5131 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती एजेंसी को भेजी प्रार्थना ।

5- 13821 पदों पर नवीन सीधी भर्ती की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विचाराधीन।
6- रीट केवल अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा। शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अलग से होगा जिसमें लेवल वन के लिए 50% महिला आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।

7-सफाई कर्मियों की भर्ती के मामले में वाल्मीकि समाज के लोग ही भर्ती हो यह सुनिश्चित कर रही सरकार।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll: शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर आपस में भिड़े डोटासरा-दिलावर

दिलावर को डोटासरा ने दिया ये जवाब

वहीं, इसके जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माननीय मंत्री जी.. पहले काउंसलिंग और पदोन्नति में अंतर समझिए फिर सवाल कीजिए।

– व्याख्याता से उप-प्राचार्य के 10,096 पदों पर पदोन्नति कांग्रेस शासन में हुई थी।
– उप-प्राचार्य का यथास्थान पदस्थापन भी कांग्रेस शासन में हुआ लेकिन न्यायालय स्थगन के कारण काउंसलिंग नहीं हो पाई।

– न्यायालय से स्थगन में छूट के बाद इन्होंने सिर्फ काउंसलिंग की जिसे मंत्री जी DPC बता रहे हैं!
– अन्य सभी बिंदुओं पर आप स्वयं ‘जल्द निस्तारण’ ‘विचाराधीन’ और ‘प्रार्थना’ में अटके हो तो आपकी मंदबुद्धि के मकड़जाल पर जवाब मैं क्या दूं?

पहले भी हो चुकी है तीखी बयानबाजी

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण को लेकर भी दोनों नेताओं में तीखी बयानबाजी हुई थी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि सरकार में पोपाबाई का राज चल रहा है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की सरकार ने घोषणा कर दी, लेकिन नियमों में संशोधन ही नहीं किया। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।

Hindi News / Jaipur / ‘मंदबुद्धि के मकड़जाल पर मैं क्या जवाब दूं?’, दिलावर ने उठाए सवाल तो डोटासरा ने इस तरह दिया करारा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो