scriptRajasthan Budget : 5 लाख घरों की छत से बनेगी 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, 180 करोड़ यूनिट फ्री मिलेगी, जानें कैसे? | Rajasthan Budget latest news 300 units free electricity produced from solar panels | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget : 5 लाख घरों की छत से बनेगी 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, 180 करोड़ यूनिट फ्री मिलेगी, जानें कैसे?

Rajasthan Budget Free Electricity : प्रदेश में 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे हर वर्ष करीब 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। सूत्रों के मुताबिक इसमें शुरुआत में डेढ़ लाख आय वर्ग के लोगों को जोड़ना प्रस्तावित है।

जयपुरFeb 09, 2024 / 08:00 am

Kirti Verma

Electricity Breakdown

Electricity Breakdown

Rajasthan Budget Free Electricity : प्रदेश में 5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे हर वर्ष करीब 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। सूत्रों के मुताबिक इसमें शुरुआत में डेढ़ लाख आय वर्ग के लोगों को जोड़ना प्रस्तावित है। इनके घर की छत पर अधिकतम 2 से 3 किलोवाट का सोलर पैनल जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं को सोलर पैनल से उत्पादित होने वाली बिजली में से 300 यूनिट तक फ्री मिलेगी। बाकी बिजली पर विद्युत वितरण कंपनियों का अधिकार होगा। तीन सौ यूनिट से ज्यादा खपत होती है उपभोक्ता को उसका भुगतान तय दर से करना होगा। इस तरह करीब 180 करोड़ यूनिट चिन्हित उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगी। बिजली कंपनियों से इस प्रस्तावित मैकेनिज्म के आधार पर ही तैयारी शुरू कर दी है।

पैनल का खर्चा सरकार उठाएगी या फिर उपभोक्ता का भी उसमें हिस्सा होगा, यह अभी साफ नहीं है। इसमें वेंडर को भी शामिल करने पर मंथन चल रहा है। हालांकि, गाइडलाइन आनी बाकी है, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल का कहना है कि इस घोषणा से राजस्थान अपने ही सोलर रेडिएशन का स्वयं के लिए ज्यादा बिजली का उत्पादन और उपयोग कर पाएगा।

यह भी पढ़ें

पटरी पर दौड़ी सीएम भजनलाल की ‘चुनाव एक्सप्रेस’, बजट का आकार 10 हजार करोड़ बढ़ा

इस तरह समझें
-5 लाख घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा
-3 किलोवाट क्षमता तक लगाते हैं तो 15 लाख किलोवाट हुआ
-255 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होगा इनसे प्रतिवर्ष
-300 यूनिट तक हर उपभोक्ता को फ्री बिजली मिलेगी
-180 करोड़ यूनिट बिजली फ्री मिल सकेगी

समझें दिक्कत, जिसका समाधान जरूरी…
– सब्सिडी – पूर्ववर्ती सरकार ने पिछले वर्ष जन्मे फ्री और सब्सिडी युक्त बिजली का दायरा बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया है। इसमें सभी घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। दौ सौ यूनिट तक बिल में विद्युत शुल्क के अलावा सभी चार्ज माफ हैं।


– हालात- सौ यूनिट खपत तक बिल शून्य और दो सौ यूनिट तक केवल 692.50 रुपए बिल आएगा। इनमें 1.14 करोड़ उपभोक्ता शामिल हैं। ऐसे में आशंका है कि ऐसे उपभोक्ताओं से सोलर पैनल लागत का कुछ हिस्सा लेते हैं तो भी वह क्यों लगाएगा। इसमें मुख्य रूप से बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ता मुख्य रूप से है, जिन्हें अभी लगभग फ्री बिजली मिल रही है।

यह भी पढ़ें

25 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा ये फायदा, दिया कुमारी ने किया बड़ा एलान

यह करें तो जनता और सरकार दोनों को फायदा…
-सरकार जो अभी फ्री बिजली दे रही है, उसे रूफटॉप सोलर मुहिम से भी जोड सकती है। इसके लिए रूफटॉप सोलर पैनल लगाने वालों के लिए राज्य स्तर पर अतिरिक्त सब्सिडी दे तो बात बने।

-कंपनियों को इससे जोड़ा जा सकता है। 300 यूनिट उस कंपनी को दें और वही उपभोक्ता के हिस्से की लागत वहन करे। लोगों को तीन सौ यूनिट फ्री का लाभ देते रहें। यह मैकेनिज्म भी काम कर सकता है।

https://youtu.be/p4ZcXwufhRE

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget : 5 लाख घरों की छत से बनेगी 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, 180 करोड़ यूनिट फ्री मिलेगी, जानें कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो