scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का टाइम-टेबल, देखें पूरा शेड्यूल | Rajasthan Board of Secondary Education has Released 12th class Exam 2024 Time Table see Complete Schedule | Patrika News
जयपुर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का टाइम-टेबल, देखें पूरा शेड्यूल

RBSE Released 12th class Exam 2024 Time Table : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। 12वीं कक्षा का टाइम-टेबल देखें। जानें किस पेपर की कब है परीक्षा।

जयपुरJan 14, 2024 / 12:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_board_of_secondary_education.jpg

Rajasthan Board of Secondary Education -12th class Exam 2024 Time Table

12th class Exam 2024 Time Table Released : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी। बोर्ड की सभी परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2023-24 के लिए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया है। उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 08.30 से 11.45 बजे तक होगी।

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल देखें

उच्च माध्यमिक स्तर पर परीक्षाओं के पहले दिन गुरुवार, 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय कोड (19) की परीक्षा होगी। शुक्रवार, 01 मार्च को लोक प्रशासन (06), शनिवार, 02 मार्च को कम्प्यूटर विज्ञान (03)/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस (04) की परीक्षा होगी। सोमवार, 04 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य (02) की परीक्षा होगी। मंगलवार, 05 मार्च को कंठसंगीत (16)/नृत्य कत्थक (59)/वाद्य संगीत (तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरूबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार- 70) की परीक्षा होगी। बुधवार, 06 मार्च संस्कृत साहित्य (12)/संस्कृत वाङ्मय (94), शनिवार, 09 मार्च को भूगोल (14)/लेखाशास्त्र (30)/भौतिक विज्ञान (40) की परीक्षा होगी। सोमवार, 11 मार्च को चित्रकला (17), बुधवार, 13 मार्च को हिन्दी अनिवार्य (01), शुक्रवार, 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य (20) /टंकण लिपि (हिन्दी) (34) की परीक्षा होगी।


16 मार्च को दर्शनशास्त्र की परीक्षा

शनिवार, 16 मार्च को दर्शनशास्त्र (85)/सामान्य विज्ञान (56), सोमवार, 18 मार्च को इतिहास (13)/व्यवसाय अध्ययन (31)/कृषि रसायन विज्ञान (38)/रसायन विज्ञान (41), बुधवार, 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान (61), गुरुवार, 21 मार्च को राजनीति विज्ञान (11)/भूविज्ञान (43)/कृषि विज्ञान (84) की परीक्षा होगी। शनिवार, 23 मार्च को गणित (15), मंगलवार, 26 मार्च को गृह विज्ञान (18), बुधवार, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा (60), गुरुवार, 28 मार्च को अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/शीघ्र लिपि अंग्रेजी (33)/कृषि जीव विज्ञान (39)/जीव विज्ञान (42) की परीक्षाएं होंगी।

यह भी पढ़ें – घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर अब मिलेगी ज्यादा सब्सिडी, नई दरें लागू

30 मार्च को ऋग्वेद की परीक्षा

शनिवार, 30 मार्च को ऋग्वेद (44)/शुक्ल यजुर्वेद (45)/कृष्ण यजुर्वेद (46)/सामवेद (47)/अथर्ववेद (48)/न्याय दर्शन (49)/वेदान्त दर्शन (50)/मीमांसा दर्शन (51)/जैन दर्शन (52)/निम्बार्क दर्शन (53)/वल्लभ दर्शन (54)/सामान्य दर्शन (55)/रामानन्द दर्शन (57)/व्याकरण शास्त्र (86)/साहित्य शास्त्र (87)/पुराणेतिहास (88)/धर्मशास्त्र (89)/ज्योतिष शास्त्र (90)/सामुद्रिक शास्त्र (91)/वास्तुविज्ञान (92)/पौरोहित्य शास्त्र (93) की परीक्षा होगी।

टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 9 बजे होगा शुरू

सोमवार, 01 अप्रैल को हिन्दी साहित्य (21)/उर्दू साहित्य (22)/सिन्धी साहित्य (23)/गुजराती साहित्य (24)/पंजाबी साहित्य (25)/राजस्थानी साहित्य (26)/फारसी (27)/प्राकृत भाषा (28)/टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35) की परीक्षा होगी। टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 09.00 बजे प्रारम्भ किया जाएगा।

3 अप्रैल को समाजशास्त्र की परीक्षा

बुधवार, 03 अप्रैल को समाजशास्त्र (29) एवं गुरुवार, 04 अप्रैल को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (104)/फुटकर बिक्री (105)/ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106)/परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा (108)/इलेक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स (109)/सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110)/प्लम्बर (111)/टेलिकॉम (112) की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान विश्वविद्यालय का फरमान, परीक्षा पैटर्न में किया गया बदलाव, छात्र हो जाएं अलर्ट

https://youtu.be/ZRR8U8nadPM

Hindi News / Jaipur / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का टाइम-टेबल, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो