scriptअपनी पहली वर्षगांठ पर राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा देगी भजनलाल सरकार, पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड | Rajasthan Bhajan Lal government will present its report card on its first anniversary | Patrika News
जयपुर

अपनी पहली वर्षगांठ पर राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा देगी भजनलाल सरकार, पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राइजिंग राजस्थान तथा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर संभाग व जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की सफल बनाएं।

जयपुरNov 30, 2024 / 11:32 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित राज्य के सभी वर्गों को कई सौगातें देने जा रही है। इसके साथ ही सरकार जनता को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी।
उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही पूरे कर दिए हैं। 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होंगे।
सीएम मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट तथा राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेंस्टमेंट समिट को लेकर अब तक 25 लाख करोड़ रुपए के 7 हजार एमओयू विभागों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। निवेशकों को लेकर नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लाई जा रही हैं। पहली वर्षगांठ पर युवा, किसान, महिला और समाज के वंचित वर्ग को सौगातें दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजधानी में होगा, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित आमजन शामिल होंगे। बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न जिलों से मंत्री एवं विधायक वीसी के माध्यम से जुड़े।

संभाग-जिला स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम

शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राइजिंग राजस्थान तथा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर संभाग व जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की सफल बनाएं। प्रभारी मंत्री एवं विधायक अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को सरकार की योजनाओं और एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दें। उन्होंने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों एवं आमजन के आवागमन, यातायात व्यवस्था और कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी अन्य तैयारियों के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने मुयमंत्री को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट और राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में सुझाव दिए।

Hindi News / Jaipur / अपनी पहली वर्षगांठ पर राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा देगी भजनलाल सरकार, पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो