राजस्थान आवासन मण्डल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें 258 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इस परीक्षा में करीब 59,968 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह 9.30 से 12.30 तक पहली पारी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। इसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर में 3.30 बजे से 6.30 तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती परीक्षा करीब 30 साल बाद हो रही है। यह परीक्षा तीन दिन चलेगी। परीक्षा 8 से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। हर दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। राजस्थान आवासन मण्डल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए सूबे के तीन ज़िलों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है।
परेशानी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर तय समय पर पहुंचेंपहली पारी में सुबह 9.30 बजे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 7 बजे बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को 8 बजे बाद परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी। दोपहर की पारी 3.30 बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1 बजे रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है। 2 बजे बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को परेशानी से बचने के लिए तय समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें –
जयपुर मेट्रो का संचालन 19 सितम्बर से हो सकता है ठप, कर्मचारियों की नाराजगी की वजह जानेंयह भी पढ़ें –
Good News : हथियारों के शौकीनों के लिए खुशखबर, इस डेट तक कर सकते है शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मण्डल सीधी भर्ती परीक्षा-2023 आज से, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र