राज्य में मनरेगा ( Mgnerga ) के तहत पक्के निर्माण कार्यों का भुगतान लंबे समय से अटका हुआ है। इसके पीछे केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान को दी जाने वाली राशि अब तक नहीं मिली है। बकाया राशि करीब 1100 करोड़ रुपए है। विधानसभा के प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने यह जानकारी दी। इस दौरान विधायक गिरधारी लाल ने प्रश्नकाल में सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि निर्माण कार्यों के पेटे बकाया राशि का भुगतान आखिर क्यों नहीं हो पाया और कब तक हो पाएगा। इस पर मंत्री पायलट ने कहा कि कच्चे निर्माण कार्यों का भुगतान समय पर किया जा रहा है, लेकिन पक्के निर्माण कार्यों का भुगतान इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि केंद्र की ओर से मिलने वाली उनके हिस्से की राशि अभी तक नहीं मिल पाई है। पायलट के अनुसार करीब 1500 करोड़ रुपए में से अब तक 400 करोड़ रुपए जारी हो पाए हैं।
पायलट आज टोंक जिले के दौरे पर
सचिन पायलट बुधवार को टोंक जिले के दौरे पर रहेंगे। वे प्रात: 10 बजे देवली गेट, टोंक पहुंचेंगे, जहां नगर परिषद टोंक की ओर से आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। टोंक से उनका ग्राम पंचायत मेंहन्दवास, छाणबास सूर्या, बरवास तथा अपराह्न 3 बजे पालड़ा पहुंचने का भी कार्यक्रम है। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।