जयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भितरघातः असहयोग की लिखित शिकायत, अब कार्रवाई का इंतजार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भितरघात और असहयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत की है। जयपुर जिले की तकरीबन 10 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने भितरघात करने की लिखित शिकायत प्रदेश नेतृत्व और प्रभारी से की है।

जयपुरDec 11, 2023 / 10:00 am

Nupur Sharma

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भितरघात और असहयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत की है। जयपुर जिले की तकरीबन 10 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने भितरघात करने की लिखित शिकायत प्रदेश नेतृत्व और प्रभारी से की है। साथ ही ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है। हालांकि, अभी तक प्रत्याशियों की शिकायत पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। दरअसल, जयपुर जिले की विद्याधर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, झोटवाड़ा, हवामहल, चाकसू, विराट नगर, जमवारामगढ़ जैसी सीटों पर अपनों की भितरघात की शिकायतें कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से की गई हैं। इन सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

Good News: अब लोकसभा चुनाव में चाहिए ‘वोटिंग की गारंटी’, तो ये काम है बहुत ज़रूरी- कहीं मौक़ा छूट ना जाए!



सोशल मीडिया पर जाहिर की पीड़ा
चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने अपनी हार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पीड़ा जाहिर की थी। मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने नेताओं पर ही असहयोग के आरोप लगाए। विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की थी। इधर भितरघात और असहयोग की शिकायत करने वाले प्रत्याशियों को अब दंडात्मक कार्रवाई का इंतजार है। कांग्रेस प्रत्याशियों का कहना है पार्टी नेतृत्व को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

वेट एंड वॉच की स्थिति में थिंक टैंक
प्रत्याशियों की ओर से शिकायत करने के बावजूद कांग्रेस थिंक टैंक कार्रवाई के मामले में फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। बताया जा रहा है कि भले ही प्रत्याशियों ने भितरघात की शिकायतें की हों लेकिन प्रदेश नेतृत्व अपने स्तर पर भी इसकी रिपोर्ट तैयार करवा रहा है और उसके बाद ही प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई का फैसला लेंगे। चर्चा यह भी है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए थिंक टैंक कोई बड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं हैं। ऐसे में केवल चेतावनी या सांकेतिक कार्रवाई करके इतिश्री करने की बात भी कही जा रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: 25 बूथों पर 100 वोट भी प्राप्त नहीं कर सके भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी, देखें लिस्ट

प्रचार के दौरान भी प्रत्याशियों ने की थी शिकायत
चुनाव प्रचार के दौरान भी कई प्रत्याशियों ने भितरघात की आशंका को लेकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य नेताओं से शिकायत की थी। तब प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम तक चुप रहने को कहा गया था। हालांकि जिन सीटों पर भितरघात की शिकायतें हुई हैं उनमें से किशनपोल और आदर्श नगर में कांग्रेस को जीत मिली है। कांग्रेस में टिकट बंटवारे के दौरान मालवीय नगर, बगरू, चाकसू, फुलेरा, शाहपुरा, आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल जैसे विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारी कर रहे अन्य नेताओं ने मौजूदा विधायकों और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा चुनाव में भितरघातः असहयोग की लिखित शिकायत, अब कार्रवाई का इंतजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.