भाजपाई आगे, कांग्रेसी पीछे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल की राशि के लिए 20 विधायकों ने जिला परिषदों को प्रस्ताव भेजे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सीएम की ओर से घोषित इस योजना से जुड़ने में उनकी ही पार्टी कांग्रेस के विधायक, भाजपाई विधायकों से पीछे रह गए।
भाजपा के 11 और कांग्रेस के 8 विधायकों ने अभिशंसा प्रस्ताव जिला परिषद को भेजे हैं।अधिकांश मंत्रियों, बोर्ड आयोग में चेयरमैन विधायकों ने भी अभिशंसा अभी तक नहीं की है। हालांकि जिला परिषद ने किसी भी विधायक के प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृत नहीं किया है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त सूची में सीएम का निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल नहीं है। योजना में 200 विधायकों को दो साल में एक-एक करोड़ की राशि एक सीएचसी को मॉडल बनाने के लिए देनी थी।
समझाइश पर भी नहीं माने विधायक:
जो सीएचसी चिन्हित की गई हैं, उनके नाम भी विधायकों की अनुशंसा पर ही शामिल किए गए हैं। सीएम की घोषणा के बाद चिकित्सा मंत्री सभी विधायकों को पत्र लिखकर मॉडल सीएचसी के लिए राशि जारी करने के लिए पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद विभाग के अधिकारी भी विधायकों के पास समझाइश कर आए। लेकिन विधायक नहीं माने।
इन्होंने भेजी अभिशंसा
कांग्रेस
विस.क्षेत्र विधायक सीएचसी
केकड़ी रघु शर्मा सरवाड़
भीलवाड़ा गायत्री देवी रायपुर
राजाखेड़ा रोहित बोहरा राजाखेड़ा
बसेड़ी खिलाड़ी लाल सरमथुरा
बाड़ी गिर्राज सिंह सैपउ
नवलगढ़ राजकुमार शर्मा मुकुंदगढ़
खेरवाड़ा दयाराम परमार खेरवाड़ा
वल्लभनगर गजेन्द्र सिंह कानोड़ा
भाजपा
आसींद जब्बर सिंह आसींद
चित्तौड़गढ़ चंद्रभान सिंह बस्सी चित्तौड़
कपासन अर्जुन सिंह कपासन
हनुमानगढ़- धर्मेन्द्र पीलीबंगा पीलीबंगा कुमार
मकराना रूपाराम गच्छीपुरा
झाड़ोल बाबूलाल कोटड़ा
मावली धर्मनारायण घासा
सलूंबर अमृतलाल गींगला
रायसिंह नगर बलबीर सिंह श्री विजयनगर
उदयपुर ग्रा. फूल सिंह नाई
नागौर मोहनराम मंडावा
सीपीएम
भादरा बलवान पूनिया भादरा
(सूची विभाग के सूत्रों के अनुसार)