पुलिस के अनुसार ये हादसा मंगलवार अलसुबह हुआ। जीप श्रद्धालुओं को बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी लेकर जा रही थी। इसी दौरान सिकंदरा के समीप एक मिनी बस को बचाने के चक्कर में जीप ने पेड़ और पोल में टक्कर मार दी।
हादसे में जीप में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं करीब 7 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां से गंभीर घायलों को जयपुर भी रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि रात के समय दिल्ली, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश से आई ट्रेनों में मेहंदीपुर बालाजी के यात्री आए हुए थे। ये सभी यात्री बांदीकुई जंक्शन के बाहर से ही जीप में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा गांव के समीप यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस ने दो शवों को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया वहीं अन्य दो शवो को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इधर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों की पहुंचने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। मृतकों में दो दिल्ली के व एक कानपुर का रहने वाला था। वहीं इस हादसे में जीप चालक की भी मौत हुई है जो दौसा जिले का ही रहने वाला था।