केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चावल फोर्टिफिकेशन पहल पीएमजीकेएवाई (खाद्य सब्सिडी) के हिस्से के रूप में 100 फीसदी वित्त पोषण के साथ जारी रहेगी। सभी कल्याणकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति के लिए केंद्र ने 17,082 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
31 अक्टूबर तक करवा लें E-KYC
खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों के पास अब केवल 31 अक्टूबर तक का समय है, समय रहते ई-केवाईसी करवा लें। नहीं तो लाभार्थी योजना से बाहर हो जाएंगे। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और भारत सरकार के निर्देश पर ऐसे लाभार्थी का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा सकती है। जिन्होंने समय से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है।