bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर

Rajasthan News : राजस्थान में 196 करोड़ रुपए की लागत की 332 किमी सड़कों की स्वीकृति। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा बजट घोषणाए समय पर पूरी होंगी।

जयपुरAug 24, 2024 / 08:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी

Rajasthan News : उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में 195.68 करोड़ रुपए की लागत की 332.10 किमी सड़कों की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाएं समय पर क्रियान्वित की जाएगी ताकि आमजन को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल टेंडर कर इन कामों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवम् सड़क मय पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों में होगा सड़क निर्माण

जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.22 करोड़ की लागत से 2.50 किमी, बाँसवाड़ा के बागीदोरा में 5 करोड़ की लागत से 5 किमी, बारां के अंता में 2 करोड़ की लागत से 1.5 किमी, दौसा के लालसोट में 10.59 करोड़ की लागत से 15.35 किमी, चित्तौड़ के बड़ी सादड़ी में 0.80 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 3.43 करोड़ की लागत से 9.80 किमी, कोटा के सागोद में 4.50 करोड़ की लागत से 0.90 किमी, डीडवाणा कुचामन विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से 2.15 किमी, प्रतापगढ़ में 9.30 करोड़ की लागत से 15.50 किमी, हनुमानगढ़ में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झुंझुनूं के नवलगढ़ एवं सुजानगढ़ में 5.09 करोड़ की लागत से 16.35 किमी, चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा में 5 करोड़ की लागत से 5.20 किमी, बाड़मेर में 4 करोड़ की लागत से 10 किमी, कोटा के पीपल्दा में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, झालावाड़ के मनोहरपुर में 5 करोड़ की लागत से 4.5 किमी, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 4.31 करोड़ की लागत से 4 किमी, भरतपुर के नदबर्ड में 3.40 करोड़ की लागत से 9 किमी, पाली के सुमेरपुर में 3.78 करोड़ की लागत से 8.5 किमी, सवाईमाधोपुर में 5 करोड़ की लागत से 6 किमी, करौली के सपोटरा में 3.45 करोड़ की लागत से 4.50 किमी, जालौर में 2.50 करोड़ की लागत से 9 किमी, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 3.4 करोड़ की लागत से 2 किमी, बारां (किशनगंज) में 2.25 करोड़ की लागत से 1.20 किमी, जालौर के अहोर में 2.40 करोड़ की लागत से 6 किमी, राजसमंद में 5.50 करोड़ की लागत से 5.20 किमी, जयपुर जिले के बगरू, चाकसू, चोमू, हवामहल, शाहपुरा एवं विद्याधर नगर में 66.45 करोड़ की लागत से 107.45 किमी तथा नागौर के जायल में 11 करोड़ की लागत से 39.50 किमी की सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें –

अजमेर ब्लैकमेल कांड के दोषियों के लिए VHP ने मांगी फांसी, जानें उदयपुर के देवराज हत्याकांड पर क्या बोले आलोक कुमार

यह भी पढ़ें –

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पर नया अपडेट, आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर तय

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.