Viral Transfer List: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की तबादला लिस्ट तेजी से वायरल, फिर सामने आया नया मामला
राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी
औद्योगिक क्षेत्रों का डेटा एक ही एकत्रित हो, इसलिए औद्योगिक क्षेत्रों या आस-पास डेटा सेंटर बनाए जाएंगे। ड्राफ्ट पॉलिसी में इसके लिए न्यूनतम 2 मेगावाट इंस्टॉलेशन क्षमता होना अनिवार्य होगा। इलेक्ट्रसिटी ड्यूटी में सात साल तक 100% छूट, बैंकिंग, व्हीलिंग व ट्रांसमिशन चार्ज में 10 साल तक 100% छूट मिलेगी। भूउपयोग परिवर्तन का शुल्क भी नहीं, ग्रीन बिल्डिंग निर्माण पर एफएआर की अतिरिक्त छूट।
निजी औद्योगिक पार्क योजना, डाटा सेंटर, गारमेंट अपैरल पार्क और लॉजिस्टिक पॉलिसी शामिल
ये पॉलिसी भी लागू होगी…
गारमेंट एवं अपैरल पॉलिसी… पॉलिसी के तहत निजी टेक्सटाइल पार्क या अपैरल पार्क आता है तो उसे पहली बार अनुदान दिया जाएगा। कोई उद्योग 200 सीट का ट्रेनिंग सेंटर खोलता है तो अगले पांच साल के दौरान अनुदान देना प्रस्तावित है।यहां जानें JDA की तीनों आवासीय योजना की भूखंडों की संख्या, लास्ट डेट, लॉटरी डेट और फॉर्म भरने का Full Process
निजी औद्योगिक पार्क पॉलिसी
कम से कम 50 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित कर सकेंगे, न्यूनतम 10 यूनिट उद्योग संचालित करने होंगे। 90% सिविल कार्य और 50% भूखंड बिकने के बाद ही प्रोजेक्ट को प्रभावी माना जाएगा। इसके पीछे मंशा है कि उद्योग स्थापित हों।जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया चुनौती
रीको को औद्योगिक योजना के लिए जमीन अवाप्ति करनी पड़ती है। मौजूदा जमीन अवाप्ति प्रक्रिया किसी चुनौती से कम नहीं है। उद्योग विभाग के अफसरों का तर्क है कि निजी औद्योगिक पार्क आने से सब कुछ डवलपर करेगा।Hindi News / Jaipur / लोन ब्याज पर सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी-रजिस्ट्रेशन में 100% छूट, बजट सत्र से पहले 4 पॉलिसी लागू करने की तैयारी में राज्य सरकार